लॉकडाउन में हर एक इंसान का जीवन थम-सा गया है. सभी अपने-अपने घरों में हैं और किसी ना किसी तरीके से टाइम पास कर रहे हैं. लॉकडाउन में सबसे ज्यादा अगर मौज किसी की है तो वे फिल्म निर्माता-निर्देशक करण जौहर की है.
वे अपनी फैमिली संग खास बॉन्डिंग शेयर कर रहे हैं. खासकर की अपने बच्चों यश और रूही के साथ उनके वीडियोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल होते हैं. इसी बीच करण ने कुछ थ्रोबैक फोटोज शेयर की है जो बहुत रेयर हैं.
करण जौहर ने इंस्टाग्राम पर 3 फोटो शेयर की हैं. इन फोटोज में पहली तस्वीर में वे बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान और उनकी वाइफ गौरी खान के साथ नजर आ रहे हैं. इसके अलावा तस्वीर में करण के माता-पिता (यश जौहर, हीरू जौहर) भी हैं.
दूसरी तस्वीर की बात करें तो इस तस्वीर में करण जौहर बॉलीवुड के खिलाड़ी यानी अक्षय कुमार के साथ खड़े नजर आ रहे हैं. शेयर की गई इन तस्वीरों में करण जौहर काफी यंग नजर आ रहे हैं.
तीसरी फोटो में करण उदय चोपड़ा संग नजर आ रहे हैं. यहां उदय, करण की मसाज कर रहे हैं. ये सभ फोटोज काफी बढ़िया हैं और फैन्स को खूब पसंद आ रही हैं.
करण जौहर ने लॉकडाउन में अपनी एक फोटो शेयर की थी जिसमें वे ग्रे हेयर में नजर आ रहे थे. उकनी इस फोटो को काफी पसंद किया गया था मगर करण जौहर के किड्स ने ही उनका मजाक उड़ा दिया था और एक्टर को बूढ़ा कहा था.
फोटो क्रेडिट- @ karanjohar