ये बात तो सभी जानते हैं कि करण जौहर ने आदित्य चोपड़ा की फिल्म दिलवाले
दुल्हनिया ले जाएंगे में शाहरुख खान के दोस्त का रोल किया था. लेकिन क्या
आपको यह पता है कि करण ने आदित्य की फिल्म में काम क्यों किया?
बात ये है कि आदित्य चोपड़ा और करण जौहर भाई हैं. करण की मम्मी हीरू जौहर दरअसल, आदित्य के पापा यश चोपड़ा की छोटी बहन हैं. इस नाते करण
आदित्य की बुआ के बेटे हुए.
वैसे आदित्य चोपड़ा और करण जौहर में खासी दोस्ती रही है. दोनों एक दूसरे को
जहां फिल्म मेकिंग में सपोर्ट करते रहे वहीं पर्सनल लाइफ में इनका भाईचारा
नजर
आता रहा.
लेकिन अब इस रिश्ते में इंडस्ट्री थोड़ी खटास महसूस कर रही है. कहा जा रहा
है कि करण और आदित्य के बीच दूरियां आ गई हैं. और इसकी वजह आम भाइयों
की तरह प्रॉपर्टी का झगड़ा नहीं बल्कि इनकी बनाई फिल्में हैं.
हाल ही में करण जौहर के बैलर की दोनों फिल्मों ने बेहतरीन बिजनेस किया. ये हैं - बद्रीनाथ की दुलहनिया और बाहुबली-2.
वहीं 'ब' अक्षर आदित्य चोपड़ा के लिए लकी नहीं रहा. उनकी फिल्में -
बेफिक्रे और मेरी प्यारी बिंदु, दोनों ही बॉक्स ऑफिस पर लुढ़क गईं. जाहिर
है, इंडस्ट्री में करण
से सीनियर आदित्य पर इसका असर दिखेगा ही.
बता दें कि
मेरी प्यारी बिंदु को करण की 'ऐ दिल है मुश्किल' की अगली कड़ी माना जा रहा
है.
अब थोड़ा पुराना एंगल जानें- जब करण जौहर ने जिहाद पर कुर्बान बनाई थी, उसी
दौरान आदित्य के बैनर तले लगभग उसी थीम की न्यू यॉर्क रिलीज हुई थी.
कुर्बान पिट गई जबकि न्यू यॉर्क को अच्छा रिस्पॉन्स मिला था.
अब जब आदित्य के बैनर को करण की फिल्मों के आगे सफलता नहीं मिल रही है तो
आने वाले समय में दोनों में लड़ाई बढ़ेगी ही. उसका एक उदाहरण भी सामने
आ गया है. बॉलीवुड हंगामा की एक खबर के अनुसार, करण के लिए वी आर फैमिली
बनाने वाले डायरेक्टर को चोपड़ा कैंप अब रानी मुखर्जी की कमबैक फिल्म
हिचकी बनाने के लिए खींच रहा है.
तो आने वाले वक्त में करण जौहर अपने बड़े भैया को सपोर्ट करते हैं या फिर उनके मुकाबले में और खुल कर आते हैं- ये देखना दिलचस्प होगा.