scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

करण जौहर के बच्चों की जन्मदिन पार्टी में छाईं करीना, देखें Inside Photos

करण जौहर के बच्चों की जन्मदिन पार्टी में छाईं करीना, देखें Inside Photos
  • 1/7
करण जौहर के घर बुधवार का दिन सेलिब्रेशन भरा रहा. करण जौहर के जुड़वा बच्चों यश और रूही के तीसरे जन्मदिन को सेलिब्रेट करने के लिए बॉलीवुड के स्टार किड्स उनके घर पहुंचे. इस सेलिब्रेशन के फोटो और वीडियो सामने आ चुके हैं, जिनकी चर्चा हर तरफ हो रही है.

करण जौहर के बच्चों की जन्मदिन पार्टी में छाईं करीना, देखें Inside Photos
  • 2/7
यश और रूही के प्री-बर्थडे सेलिब्रेशन करीना कपूर, उनके बेटे तैमूर, सोहा अली खान, उनकी बेटी इनाया नाओमी खेमू, एकता कपूर, उनके बेटे रवि, आलिया भट्ट, अमृता सिंह और उनके बच्चे, फराह खान,  सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी संग अन्य लोग पहुंचे.

करण जौहर के बच्चों की जन्मदिन पार्टी में छाईं करीना, देखें Inside Photos
  • 3/7
अब इस पार्टी के इनसाइड फोटो और वीडियो सामने आ चुके हैं. इन फोटोज में आप करीना कपूर को फराह खान और सोहा अली खान संग पोज करते हुए देख सकते हैं. ये फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

Advertisement
करण जौहर के बच्चों की जन्मदिन पार्टी में छाईं करीना, देखें Inside Photos
  • 4/7
इस पार्टी में आलिया भट्ट भी यश और रूही संग खेलती नजर आईं. आलिया का रूही को गाल पर किस करते हुए एक फोटो सामने आई है. इस फोटो में दोनों बहुत क्यूट लग रहे हैं.

करण जौहर के बच्चों की जन्मदिन पार्टी में छाईं करीना, देखें Inside Photos
  • 5/7
इसके अलावा आप यश और रूही को बाइक और अन्य चीजों संग खेलते देख सकते हैं. ये दोनों बच्चे अपने समय को एन्जॉय कर रहे हैं. बता दें कि इस पार्टी से सबसे पहले यश और रूही का तैमूर अली खान संग वीडियो वायरल हुआ था. इसमें तैमूर और उनकी बहन इनाया खेल रहे थे.

करण जौहर के बच्चों की जन्मदिन पार्टी में छाईं करीना, देखें Inside Photos
  • 6/7
पार्टी में एकता कपूर भी अपने बेटे रवि के साथ पहुंची थी. उनके साथ भाई तुषार कपूर भी थे. करण के साथ सभी ने फोटो तो खिंचवाई ही. साथ ही एकता ने पार्टी से बेटे रवि का एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें आप रितेश देशमुख को  उनके साथ खेलते देख सकते हैं.

करण जौहर के बच्चों की जन्मदिन पार्टी में छाईं करीना, देखें Inside Photos
  • 7/7
बता दें कि करण जौहर के बच्चे रूही और यश का जन्म सरोगेसी की मदद से 7 फरवरी 2017 को हुआ था. ये दोनों ही बच्चे बॉलीवुड सेलेब्स के फेवरेट हैं और स्टार किड्स के दोस्त हैं.

फोटो सोर्स: योगेन शाह

Advertisement
Advertisement