scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

गर्ल गैंग संग गौरी खान की प्राइवेट बैश, करण जौहर के लुक ने किया सबको फेल

गर्ल गैंग संग गौरी खान की प्राइवेट बैश, करण जौहर के लुक ने किया सबको फेल
  • 1/7
गौरी खान हाल ही में अपनी गर्ल गैंग के साथ एक खास पार्टी में शिरकत करने पहुंचीं. ये पार्टी उनकी किसी खास दोस्त ने रखी थी. पार्टी जैसलमेर में ऑर्गनाइज की गई थी जिसमें करण जौहर, गौरी खान, मलाइका अरोड़ा, नेहा धूपिया, अंगद बेदी और मलाइका अरोड़ा जैसे सितारे पहुंचे. हालांकि इस पार्टी में सभी का अटेंशन ले रहे करण जौहर जिन्होंने गौरी की गर्ल गैंग को भी पछाड़ दिया.
गर्ल गैंग संग गौरी खान की प्राइवेट बैश, करण जौहर के लुक ने किया सबको फेल
  • 2/7
करण जौहर इस पार्टी में ब्लैक डैपर लुक में नजर आए और इसकी तस्वीरें उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर शेयर कीं. तस्वीरों के साथ उन्होंने अपने दोस्त अरविंद को जन्मदिन की बधाई देते हुए लिखा- मेरे अजीज दोस्त अरविंद आज 50 साल के हो गए हैं.
गर्ल गैंग संग गौरी खान की प्राइवेट बैश, करण जौहर के लुक ने किया सबको फेल
  • 3/7
करण जौहर के लुक की बात करें तो उन्होंने काफी रॉयल लुक लिया हुआ था. उन्होंने ब्लैक कोट के ऊपर एक ब्लैक श्रग लिया हुआ था जिस पर गोल्डेन एम्ब्रॉयड्री थी.
Advertisement
गर्ल गैंग संग गौरी खान की प्राइवेट बैश, करण जौहर के लुक ने किया सबको फेल
  • 4/7
ग्रुप की तस्वीर को देखें में उसमें करण जौहर अलग ही नजर आ रहे हैं. उन्होंने ब्लैक के साथ गोल्डन का कॉम्बिनेशन बनाया और काफी अच्छी तरह से इस लुक को कैरी किया.
गर्ल गैंग संग गौरी खान की प्राइवेट बैश, करण जौहर के लुक ने किया सबको फेल
  • 5/7
अपने इस ब्लैक आउटफिट को कॉम्पलिमेंट करने के लिए करण ने गोल्डन लॉकेट और गोल्डन स्पैक्ट्स पहने थे जो कि काफी अच्छे लग रहे थे.
गर्ल गैंग संग गौरी खान की प्राइवेट बैश, करण जौहर के लुक ने किया सबको फेल
  • 6/7
कहा जा सकता है कि लुक और अटेंशन के मामले में करण जौहर ने गौरी खान के गैंग को पछाड़ दिया. करण जौहर के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म तख्त को लेकर चर्चा में हैं.
गर्ल गैंग संग गौरी खान की प्राइवेट बैश, करण जौहर के लुक ने किया सबको फेल
  • 7/7
(Image Source: Instagram)
Advertisement
Advertisement