scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

रियलिटी शो 'द बैचलरेट इंडिया' में मल्लिका का लिपलॉक

रियलिटी शो 'द बैचलरेट इंडिया' में मल्लिका का लिपलॉक
  • 1/14
'द बैचलरेट इंडिया- मेरे ख्‍यालों की मल्लिका' को भी कुछ ऐसा करना ही था, जिससे उनके रिएलिटी शो की चर्चा भी हो.
रियलिटी शो 'द बैचलरेट इंडिया' में मल्लिका का लिपलॉक
  • 2/14
टीवी शो के जरिए अपना दूल्‍हा ढूंढ रही मल्लिका ने एक प्रतिभागी के होठों पर किस किया है.
रियलिटी शो 'द बैचलरेट इंडिया' में मल्लिका का लिपलॉक
  • 3/14
रोमांटिक डेट के दौरान विजय और मल्लिका एक दूसरे के करीब आ जाते हैं. मल्लिका एक कदम आगे बढ़ते कुछ ऐसा कर जाती हैं जिसके बारे में किसी ने सोचा भी नहीं होगा. विजय जिस तरह से रोमांटिक डेट की तैयारी करते हैं उससे मल्लिका इम्‍प्रेस हो जाती हैं और उनके होठों को चूम लेती हैं.
Advertisement
रियलिटी शो 'द बैचलरेट इंडिया' में मल्लिका का लिपलॉक
  • 4/14
राखी सावंत और रतन राजपूत की तरह मल्लिका शेरावत भी टीवी शो के जरिए अपना हमसफर तलाशेंगी.
रियलिटी शो 'द बैचलरेट इंडिया' में मल्लिका का लिपलॉक
  • 5/14
36 साल की मल्लिका शेरावत रियलटी शो 'दि बैचलरेट्ट इंडिया-मेरे ख्यालों की मल्लिका' में दिखेंगी.
रियलिटी शो 'द बैचलरेट इंडिया' में मल्लिका का लिपलॉक
  • 6/14
मल्लिका के मन में अपने सपनों के शहजादे को लेकर तस्वीर पूरी तरह साफ है.
रियलिटी शो 'द बैचलरेट इंडिया' में मल्लिका का लिपलॉक
  • 7/14
वह कहती हैं, 'मैं ऐसे शख्सियत की तलाश में हूं जो आत्मनिर्भर हो, अच्छी तरह शिक्षित हो, जमीन से जुड़ा हो और इन सबके बीच जो सिर्फ एक प्रेमी ही नहीं बल्कि एक मित्र हो सकता हो.'
रियलिटी शो 'द बैचलरेट इंडिया' में मल्लिका का लिपलॉक
  • 8/14
'मर्डर' और 'प्यार के साइड इफेक्ट्स' जैसी कुछ एक फिल्मों के लिए जानी जाने वाली मल्लिका ने कहा, 'मैं ऐसे व्यक्ति को वरीयता दूंगी जो जीवन में जोखिम लेता हो, अपने मन की बात कहने से न डरता हो.
रियलिटी शो 'द बैचलरेट इंडिया' में मल्लिका का लिपलॉक
  • 9/14
मल्लिका ने कहा, 'मुझे भरोसा है कि 'दि बैचलरेट्ट इंडिया-मेरे ख्यालों की मल्लिका' के जरिए मैं एक सच्चे दोस्त और हमसफर की तलाश पूरी कर लूंगी.'
Advertisement
रियलिटी शो 'द बैचलरेट इंडिया' में मल्लिका का लिपलॉक
  • 10/14
शो के अगस्त में प्रसारित होने की उम्मीद है.
रियलिटी शो 'द बैचलरेट इंडिया' में मल्लिका का लिपलॉक
  • 11/14
यह रियलटी शो अमेरिकी शो 'दि बैचलर' पर आधारित है.
रियलिटी शो 'द बैचलरेट इंडिया' में मल्लिका का लिपलॉक
  • 12/14
मल्लिका को लगता है कि निर्माता-निर्देशक करण जौहर उनके लिए वॉलीवुड के योग्य कुंवारे हैं.
रियलिटी शो 'द बैचलरेट इंडिया' में मल्लिका का लिपलॉक
  • 13/14
तीनों में से केवल राहुल महाजन ही डिंपी के रूप में अपने हमसफर की तलाश पूरी कर सके और वे शो के दौरान विवाह बंधन में बंध गए.
रियलिटी शो 'द बैचलरेट इंडिया' में मल्लिका का लिपलॉक
  • 14/14
गौरतलब है कि राहुल महाजन, राखी सावंत और रतन राजपूत हमसफर की तलाश में रियलटी शो 'स्वयंवर' में दिखे थे.
Advertisement
Advertisement