अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर वर्क फ्रंट और ग्लैमरस लाइफ की तस्वीरें शेयर करते रहने वाले सेलेब्रिटीज के पास लॉकडाउन में न तो बाहर जाने का विकल्प था और न ही घर में हर बार नई चीजें आजमाने का. अधिकतर सेलेब्स या तो उस वक्त को एन्जॉय करते नजर आए जो वे हमेशा से अपने परिवार के साथ बिताना चाहते थे. या फिर सोशल मीडिया से अपने फैन्स के साथ जुड़ते. हालांकि एक मुश्किल ये भी थी कि इंस्टा पर काफी सक्रिय रहने वाले ये सितारे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर क्या अपलोड करें. इसमें कई सितारों की अनचाही मदद कर दी उनके बच्चों ने.
लॉकडाउन के दौरान करण जौहर और नेहा धूपिया जैसे तमाम सितारे सोशल मीडिया पर अपने बच्चों की तस्वीरें अपलोड करते नजर आए. चलिए जानते हैं उन सितारों के बारे में जो लॉकडाउन के दौरान अपने नहीं बल्कि अपने बच्चों की वजह से सुर्खियों में बने रहे.