scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

लॉकडाउन में फीका पड़ा सितारों का जलवा, लाइमलाइट में रहे ये स्टारकिड्स

लॉकडाउन में फीका पड़ा सितारों का जलवा, लाइमलाइट में रहे ये स्टारकिड्स
  • 1/7
अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर वर्क फ्रंट और ग्लैमरस लाइफ की तस्वीरें शेयर करते रहने वाले सेलेब्रिटीज के पास लॉकडाउन में न तो बाहर जाने का विकल्प था और न ही घर में हर बार नई चीजें आजमाने का. अधिकतर सेलेब्स या तो उस वक्त को एन्जॉय करते नजर आए जो वे हमेशा से अपने परिवार के साथ बिताना चाहते थे. या फिर सोशल मीडिया से अपने फैन्स के साथ जुड़ते. हालांकि एक मुश्किल ये भी थी कि इंस्टा पर काफी सक्रिय रहने वाले ये सितारे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर क्या अपलोड करें. इसमें कई सितारों की अनचाही मदद कर दी उनके बच्चों ने.

लॉकडाउन के दौरान करण जौहर और नेहा धूपिया जैसे तमाम सितारे सोशल मीडिया पर अपने बच्चों की तस्वीरें अपलोड करते नजर आए. चलिए जानते हैं उन सितारों के बारे में जो लॉकडाउन के दौरान अपने नहीं बल्कि अपने बच्चों की वजह से सुर्खियों में बने रहे.
लॉकडाउन में फीका पड़ा सितारों का जलवा, लाइमलाइट में रहे ये स्टारकिड्स
  • 2/7
दिग्गज फिल्ममेकर करण जौहर ने लॉकडाउन के दौरान अपने बच्चों यश और रूही के ढेरों वीडियो इंस्टाग्राम पर अपलोड किए हैं. करण ने पूरे घर में तकरीबन हर जगह यश और रूही के वीडियो शूट किए हैं, जिसके बाद अब तो फैन्स की इन वीडियोज पर डिमांड भी आनी शुरू हो गई हैं.

View this post on Instagram

He’s a jewel thief !!!! #lockdownwiththejohars

A post shared by Karan Johar (@karanjohar) on

लॉकडाउन में फीका पड़ा सितारों का जलवा, लाइमलाइट में रहे ये स्टारकिड्स
  • 3/7
करीना कपूर खान जब से इंस्टाग्राम पर आई हैं तब से उनके बेटे तैमूर अली खान की तस्वीरों की काफी डिमांड आने लगीं. लॉकडाउन में करीना भी तैमूर की तस्वीरों के चलते काफी ज्यादा सुर्खियों में रहीं.

View this post on Instagram

Haircut anyone? 💁🏻‍♀️🤭

A post shared by Kareena Kapoor Khan (@kareenakapoorkhan) on

Advertisement
लॉकडाउन में फीका पड़ा सितारों का जलवा, लाइमलाइट में रहे ये स्टारकिड्स
  • 4/7
सुष्मिता सेन एक सिंगल मदर हैं और उनकी बेटी एलिजा और रिने इंस्टाग्राम पर काफी चर्चा में रहती हैं. उन्होंने भी लॉकडाउन के दौरान अपनी बेटियों की खूब वीडियो और तस्वीरें अपलोड कीं.

लॉकडाउन में फीका पड़ा सितारों का जलवा, लाइमलाइट में रहे ये स्टारकिड्स
  • 5/7
एक्टर नील नितिन मुकेश की बेटी नुर्वी की फैन फॉलोइंग अभी से काफी ज्यादा है. नुर्वी काफी चुलबुली है और यही वजह है कि नील के फैन्स उसकी वीडियोज देखना चाहते हैं. नील ने भी लॉकडाउन में अपनी बेटी की खूब वीडियोज अपलोड कीं.

लॉकडाउन में फीका पड़ा सितारों का जलवा, लाइमलाइट में रहे ये स्टारकिड्स
  • 6/7
शिल्पा शेट्टी ने भी लॉकडाउन के दौरान अपने बच्चों की खूब तस्वीरें और वीडियो पोस्ट की हैं. शिल्पा लॉकडाउन के दौरान फैन्स को फिट रहने के तरीके भी सिखाती रही हैं.
लॉकडाउन में फीका पड़ा सितारों का जलवा, लाइमलाइट में रहे ये स्टारकिड्स
  • 7/7
रोडीज स्टार नेहा धूपिया लॉकडाउन के दौरान भी काम करती रहीं लेकिन साथ ही फैन्स सोशल मीडिया पर उनकी बेटी मेहर की तस्वीरें और वीडियो भी देखते रहे.

View this post on Instagram

Piece of (he)-art ❤️

A post shared by Neha Dhupia (@nehadhupia) on

Advertisement
Advertisement