हाल ही में खबर आई थी कि टीवी सीरियल ये है मोहब्बतें के एक्टर करन पटेल ने काम्या पंजाबी से ब्रेकअप कर
टीवी एक्ट्रेस अंकिता भार्गव से शादी करने का फैसला किया है. अब ताजा खबर यह है कि करन पटेल ने अपनी गर्लफ्रेंड अंकिता भार्गव से सगाई कर ली है.
दोनों स्टार्स ने पंजाबी रीति रिवाजों के तहत रोका सेरेमनी कर ली है.
करन और अंकिता इस साल 3 मई को शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं.
इस सगाई समारोह में करन और अंकिता के बेहद करीबी दोस्तों ने शिरकत की.
इस खास मौके पर ये है मोहब्बतें की स्टार कास्ट के अलावा टीवी एक्टर हीतेन तेजवानी और उनकी पत्नी
गौरी प्रधान भी पहुंचीं.
करन पटेल पहले 'बिग बॉस' कंटेस्टेंट रह चुकीं काम्या पंजाबी के साथ अफेयर में थे. इन दोनों के ब्रेकअप की वजह
करन के मां-बाप द्वारा इस रिश्ते को ना मानना बताया जा रहा है.