15वें इंडियन टेलीविजन अकादमी अवार्ड्स 2015 का फंक्शन बीती रात मुंबई में आयोजित किया गया था. इवेंट के दौरान गौहर खान आस्था नारंग का डिजाइन
किया हुआ हरे रंग की चमकीली ड्रेस में नजर आईं.
सीरियल 'ये हैं मोहब्बतें' के लीड स्टार करन पटेल ने बेस्ट रोमांटिक एक्टर अवॉर्ड जीतकर नया मुकाम हासिल किया.
अनीता हसनंदानी अपने पति रोहित रेड्डी के साथ इवेंट में आई थीं. उन्होंने सीरियल 'ये हैं मोहब्बतें' के लिए बेस्ट निगेटिव रोल का अवॉर्ड जीता.
सीरियल 'मेरी आशिकी तुमसे ही' के लीड एक्टर शक्ति अरोरा अपनी पत्नी नेहा सक्सेना के साथ रेड कार्पेट पर दिखे.
'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' से लाइमलाइट में आईं सुमोना चक्रवर्ती रेड कार्पेट पर फातिमा शेख के गाउन और शॉप वॉयला इयररिंग्स पहने नजर आईं.
हिना खान उर्फ 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की अक्षरा ने पॉपुलर चॉइस अवॉर्ड जीता.
एक्टर विवियन दिसेना इवेंट के दौरान अपनी वाइफ वाहब्बीज दोराबजी के साथ दिखे. इवेंट में उन्होंने एक बेहतरीन परफॉर्मेंस भी दी.
क्रिस्टल डिसूजा पिंक गाउन में बहुत खूबसूरत दिख रही थीं.
गौतम गुलाटी ने रियलिटी सीरीज 'बिग बॉस सीजन 8' के लिए मोस्ट स्टाइलिश मेल अवॉर्ड जीता.
पॉपुलर टीवी कपल सरगुन मेहता और रवि दुबे ने भी इवेंट अटेंड किया. रविवार को सरगुन का जन्मदिन भी था.
मंदिरा बेदी अपने लाल रंग के गाउन में काफी एलिगेंट लग रही थीं.
निया शर्मा ने मोस्ट पॉपुलर फेस ऑफ द ईयर का अवॉर्ड जीता.
रियलिटी डांस शो 'नच बलिए' के विजेता हिमांशु मल्होत्रा भी वहां थे लेकिन उनकी बलिए अमृता साथ नहीं दिखीं. इवेंट में वो टीवी एक्टर पूजा गौर के साथ थे, जिन्होंने ब्लैक गाउन पहना था.
'साथ निभाना साथिया' की एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचर्जी रेड कार्पेट पर अपनी सुन्दर ब्लैक ड्रेस में उतरीं. सीरियल 'साथ निभाना साथिया' को 'बेस्ट शो ऑफ द ईयर' का अवॉर्ड मिला.
'उड़ान' की स्पंदन चतुर्वेदी को 'देश की बेटी' की संज्ञा दी गयी.
रोशनी चोपड़ा भी अपनी एलिगेंट ड्रेस, बॉक्स क्लच और सिल्वर बैंगल्स में काफी खूबसूरत दिख रही थीं.
संग्राम सिंह और पायल रोहतगी भी इवेंट में साथ नजर आए.
उर्वशी ढोलकिया इवेंट में पिंक गाउन में नजर आईं.
गंगा उर्फ रुहाना खन्ना भी अवॉर्ड फंक्शन में मौजूद थीं.