scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

करण पटेल की पत्नी ने साझा किया मिसकैरेज का दर्द, ट्रोल्स ने कहा ये सब

करण पटेल की पत्नी ने साझा किया मिसकैरेज का दर्द, ट्रोल्स ने कहा ये सब
  • 1/10
एक्ट्रेस अंकिता भार्गव और करण पटेल बेबी गर्ल मेहर के पेरेंट हैं. इन दिनों वो मेहर के साथ अपनी लाइफ एन्जॉय कर रहे हैं. अंकिता का मेहर से पहले एक मिसकैरेज हो चुका है. अब एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर बताया है कि कैसे वो इससे बाहर निकलीं. उन्होंने एक लंबी चौड़ी पोस्ट शेयर की है.
करण पटेल की पत्नी ने साझा किया मिसकैरेज का दर्द, ट्रोल्स ने कहा ये सब
  • 2/10
अंकिता ने लिखा- 'मैं और करण नहीं जानते थे कि इस दर्द से कैसे निपटा जाए, इसका कोई उपाय ही नहीं है. मैं चाहती थी कि वे मेरे साथ रहे और दर्द को एक साथ सहें, जबकि उसका विचार था कि उसके दर्द को देखकर मेरा दर्द और बढ़ेगा.'
करण पटेल की पत्नी ने साझा किया मिसकैरेज का दर्द, ट्रोल्स ने कहा ये सब
  • 3/10
'ऐसे में हम जब भी साथ होते थे तो वह अपना नॉर्मल साइड दिखाने की कोशिश करता, ताकि मैं थोड़ा बेहतर महसूस करूं...लेकिन ये हम लोगों को कहीं ना कहीं व्यक्तिगत तौर पर काफी उदास बनाने वाला था.'
Advertisement
करण पटेल की पत्नी ने साझा किया मिसकैरेज का दर्द, ट्रोल्स ने कहा ये सब
  • 4/10
अंकिता ने लिखा- 'एक दिन मुझे उससे कहना ही पड़ा. मैंने कहा कि मैं चाहती हूं कि हम दोनों एक साथ इस दर्द को सहें और हमने वैसा ही किया. इसके बाद से ही हमारे दर्द का निवारण निकला.'

करण पटेल की पत्नी ने साझा किया मिसकैरेज का दर्द, ट्रोल्स ने कहा ये सब
  • 5/10
इस दौरान साथ देने वाली फैमिली और फ्रेंड्स को एक्ट्रेस ने शुक्रिया कहा. उन्होंने कहा, 'मेरे लिए करण ही सबकुछ रहे और इस दौरान मेरी मजबूती बने रहे.'
करण पटेल की पत्नी ने साझा किया मिसकैरेज का दर्द, ट्रोल्स ने कहा ये सब
  • 6/10
मिसकैरेज के एक हफ्ते के बाद अंकिता भार्गव को बुरी तरह से ट्रोल किया गया था. कुछ ट्रोलर्स ने कहा था कि करण और वो इसी लायक थे और अंकिता को करण को छोड़ देना चाहिए. कुछ लोगों ने तो उन्हें बच्चा पालने के लायक तक नहीं समझा. इस पर अंकिता ने लिखा- 'इन सब चीजों ने हमें बहुत हर्ट किया. कई बार मैं इसे अपने दिल में ही रखती तो कई बार मैं इसे बाहर भी लाती.'

करण पटेल की पत्नी ने साझा किया मिसकैरेज का दर्द, ट्रोल्स ने कहा ये सब
  • 7/10
अपने दूसरे बच्चे को लेकर अंकिता ने कहा कि दूसरे बच्चे के आ जाने से आपका ध्यान हट जाता है, आप बिजी हो जाते हैं लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि आप अपने दर्द और नुकसान को भूल जाते हैं.
करण पटेल की पत्नी ने साझा किया मिसकैरेज का दर्द, ट्रोल्स ने कहा ये सब
  • 8/10
अंकिता को उम्मीद है कि उनकी इस पोस्ट से उन महिलाओं को मदद मिलेगी जो मिसकैरिज के बाद से दर्द में गुजर रही होंगी.


 
करण पटेल की पत्नी ने साझा किया मिसकैरेज का दर्द, ट्रोल्स ने कहा ये सब
  • 9/10
मालूम हो कि अंकिता ने 2015 में करण पटेल से शादी की थी.दोनों के बीच शानदार बॉन्डिंग है.
Advertisement
करण पटेल की पत्नी ने साझा किया मिसकैरेज का दर्द, ट्रोल्स ने कहा ये सब
  • 10/10
फोटो- अंकिता भार्गव इंस्टाग्राम
Advertisement
Advertisement