टीवी एक्टर करण वाही सीरियल दिल मिल गए और रीमिक्स में अपनी शानदार एक्टिंग के लिए आज भी जाने जाते हैं. शानदार पर्सनैलिटी के चलते उनकी फीमेल फैन फॉलोइंग अच्छी खासी है. अब उनकी फीमेल फैन्स के लिए एक बुरी खबर है.
करण वाही अभी लंदन की रहने वाली उदिति सिंह को डेट कर रहे हैं. उन्होंने इस बात की जानकारी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी दी है.
करण वाही ने उदिति सिंह के साथ कई तस्वीरें शेयर की है. तस्वीरों में दोनों एक साथ काफी अच्छे लग रहे हैं और उनके फैन्स भी इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं.
उदिति सिंह एक्टर नहीं हैं. बावजूद इसके वह करण वाही के फैंड्स सर्किल में उनके साथ देखी गईं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, करण वाही और उदिति सिंह दोनों को पिछले छह महीने से डेट कर रहे हैं और दोनों साथ काफी खुश भी हैं.
रिपोर्ट्स की मानें तो करण वाही, उदिति सिंह के साथ लंदन में स्पॉट किया गया.
इससे पहले करण वाही मॉडल जिनिता सेठ के साथ रिलेशनशिप में थे. दोनों ने अचानक ही अलग होने का फैसला किया. इसके बाद करण ने उदिति सिंह को डेट करना शुरू कर दिया.
ब्रेकअप के बाद करण वाही और उदिति सिंह की मुलाकात भी बिल्कुल अलग थी. उदिति के साथ तस्वीरों में उन्होंने क्यूट कैप्शन भी लिखा है. जिसमें वह खुद को काफी खुश बता रहे हैं.