नागिन 2 के एक्टर करणवीर बोहरा ने अपनी जुड़वां बच्चियों बेला और विएना का पहला जन्मदिन 22 अक्टूबर को मुंबई के एक होटल में सेलिब्रेट किया.
बेला और वियाना का जन्म पिछले साल 19 अक्टूबर को कनाडा में हुआ था. 19 को दिवाली होने के कारण वो लोग बर्थडे की पार्टी नहीं दे पाए थे.
कनाडा में करणवीर की पत्नी तीजे का घर है. शुरू के छह महीने तीजे अपनी बच्चियों के साथ वहीं थीं. करणवीर उस समय नागिन 2 में बिजी थे, इसलिए वो इंडिया से कनाडा ट्रैवल करते रहते थे.
उनकी दोनों बेटियां बहुत क्यूट हैं और दोनों सोशल मीडिया पर अक्सर उनकी तस्वीरें शयेर करते रहते हैं.
यहां तक कि दोनों के नाम ता इंस्टाग्राम अकाउंट अभी से है, जिसे तीजे हैंडल करती हैं.
पिता बनने की फीलिंग शेयर करते हुए करणवीर ने कहा था- मुझे अभी भी विश्वास नहीं होता कि हम पैरेंट्स बन चुके हैं. लगता है कि ये मेरी बहन की बेटियां हैं और उन्होंने मुझे कुछ दिनों के लिए इन्हें संभालने के लिए दिया है.
दोनों बच्चियों में बेला ज्यादा शरारती लगती हैं, जबकि विएना थोड़ी शांत हैं.
पार्टी में करणवीर और तीजे के कई दोस्त आए थे और सबने क्यूट बेबीज के साथ खूब मस्ती की.
बच्चियों को केक खिलातीं तीजे.
पार्टी में शब्बीर अहलूवालिया पत्नी कांची कौल और दोनों बच्चों के साथ पहुंचे.
जय भानुशाली और माही विज अपने गोद लिए हुए बच्चों के साथ.
पार्टी में आमिर अली और संजीदा शेख.
किश्वर मर्चेंट और सुयश राय.
अपनी बेटी के साथ मनीष पॉल.
Pictures: Yogen Shah