फिल्म 'एक मैं एक तू' के प्रमोशन में जुटे इमरान खान और करीना कपूर.
इमरान खान-करीना कपूर अभिनीत 'एक मैं और एक तू' प्यार भरी रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है.
फिल्म 'एक मैं और एक तू' के प्रचार के सिलसिले में दिल्ली आए इमरान खान ने घोषणा कर दी कि करीना और सैफ अली खान फिल्म 'एजेंट विनोद' के रिलीज होने के एक हफ्ते बाद एक अप्रैल यानी मूर्ख दिवस पर शादी रचाएंगे.
इमरान खान ने यह बात मजाकिया लहजे में कही थी, जिससे करीना कपूर के चेहरे पर मुस्कराहट खिल गई.
फिल्म 'एक मैं एक तू' के प्रमोशन में जुटे इमरान खान और करीना कपूर. यह फिल्म शुक्रवार 10 फरवरी को सिनेमाघरों में प्रदर्शित की जाएगी.
फिल्म प्रमोशन में करीना कपूर के साथ सह-कलाकार इमरान खान तथा निर्देशक शकुन बत्रा भी शामिल हैं.
करीना कपूर ने फिल्म प्रमोशन के दौरान कई बार सैफ से शादी को लेकर उठने वाले सवाल पर कहा कि इस मुद्दे पर लोकपाल से ज्यादा चर्चा हो रही है.
'एक मैं एक तू' में मुख्य भूमिका निभा रही हैं करीना कपूर. प्रमोशन के दौरान विभिन्न हाव-भाव देखने को मिले.
फिल्म प्रमोशन के दौरान अपने प्रशंसकों के सवाल का जवाब देती हुईं करीना कपूर.
करीना अपनी आनेवाली फिल्म 'एक मैं और एक तू' के प्रचार के सिलसिले में इन दिनों दिल्ली में हैं.