करीना कपूर और निर्देशक मधुर भंडारकर हाल ही में अपनी फिल्म 'हीरोइन' के सेट पर नजर आए.
कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि शूटिंग के चक्कर में करीना बीमार ही हो गईं थी.
फिल्म 'हीरोइन' के एक इमोशनल सीन को करीना पूरे इमोशंस के साथ शूट करना चाहती थीं. इसके लिए उन्होंने बैठे गले की आवाज निकालने की खूब प्रैक्टिस की और इसका नतीजा यह हुआ कि अब उनका गला ही खराब हो गया.
फिल्म निर्माता मधुर भंडकार की फिल्म 'हीरोइन' की पहली झलक जून में सबके सामने आ जाएगी.
अभिनेत्री करीना कपूर और फिल्म निर्माता मधुर भंडारकर न्यूयार्क भारतीय फिल्म महोत्सव (एनवाइआईएफएफ) की लाल कालीन की शोभा बढ़ाने वाले हस्तियों में शुमार हो सकते हैं. एनवाइआईएफएके 12वें संस्करण में सदाबहार अभिनेता देवानंद को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी.
फिल्म 'हीरोइन' के सेट पर करीना कपूर के साथ मधुर भंडारकर.
फोटोग्राफरों को पोज देते निर्देशक मधुर भंडारकर.
भंडारकर ने कहा, 'लोग हीरोइन की पहली झलक के बारे में पूछ रहे हैं. आप सभी जून के पहले हफ्ते में फिल्म की पहली झलक देख सकेंगे, बस थोड़ा इंतजार और.'