मधुर भंडारकर के निर्देशन में बनी फिल्म 'हीरोइन' का पहला ट्रेलर को लॉन्च किया गया.
फिल्म में करीना कपूर मुख्य भुमिका में है और उम्मीदों पर खरी उतरी हैं.
फिल्म में करीना माही नाम की अभिनेत्री का किरदार निभा रही हैं.
फिल्म में करीना कपूर अलग-अलग अवतार में दिखेंगी.
करीना कपूर और अर्जुन रामपाल के कुछ बोल्ड सीन भी हैं.
'हीरोइन' के लिए करीना निश्चित रूप से अवॉर्ड की उम्मीद कर सकती हैं.
ट्रेलर में आइटम सॉन्ग 'हलकट जवानी' की झलकियां भी देखने को मिलती हैं.
यह प्रोमो अलग-अलग ऑडियन्स के लिए बनाये हैं.
दरअसल, सेंसर बोर्ड का मानना था कि ट्रेलर टीवी के दर्शकों के लिए सही नहीं है, यही वजह रही कि मधुर ने सभी के लिए अलग-अलग ट्रेलर बनाये.
मधुर भंडारकर ने ट्विटर पर हाल ही में 'हीरोइन' का पहला पोस्टर डाला था और ट्वीट किया था कि 'हीरोइन' का पहला पोस्टर मेरे सभी चाहने वालों के लिए.
21 सितंबर को रिलीज हो रही फिल्म 'हिरोइन' को सेंसर बोर्ड से 'ए' सर्टिफिकेट मिला है. इस फिल्म में करीना कपूर और अर्जुन रामपाल ने मुख्य भूमिका निभाई है.
'हीरोइन' भारतीय फिल्मोद्योग की एक फिल्मी अभिनेत्री के पर्दे के पीछे के जीवन की कहानी पेश करती है.
इस फिल्म का निर्देशन मधुर भंडारकर ने किया है.
बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर ने कहा है कि वह 90 साल की उम्र तक काम करती रहेंगी.
मधुर भंडारकर की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'हीरोइन' में करीना सुपरस्टार का किरदार निभा रही हैं.
फिल्म में एक अभिनेत्री के संभ्रात उच्च जीवन तक पहुंचने का इतिहास और उसके दुखद अंत की कहानी दिखाई गई है.
करीना कपूर ने अपनी आने वाली फिल्म 'हीरोइन' और विद्या बालन की फिल्म 'डर्टी पिक्चर' में समानता होने की बात से इनकार किया है.
करीना कपूर कहती हैं कि मैं किसी और के जूते नहीं पहनूंगी. मैं अपने जूतों में बहुत खुश हूं और मेरे जूते किसी अन्य के पैर में ठीक नहीं होंगे. मैं कहीं और नहीं जा रही हूं. 'हीरोइन' कोई खराब फिल्म नहीं है और यह 'डर्टी पिक्चर' से एकदम अलग है. दो फिल्मों की तुलना करना ठीक नहीं है.
करीना ने कहा, 'द डर्टी पिक्चर' 80 के दशक की कहानी है, जबकि हीरोइन आज के समाज पर आधारित है. 'डर्टी पिक्चर' एक आइटम गर्ल की कहानी है, जबकि हीरोइन एक सुपरस्टार पर आधारित है. मैं यह फिल्म इसकी पटकथा और दूसरी फिल्मों से अलग होने के कारण कर रही हूं. मुझे लगता है कि दोनों फिल्मों की आपस में तुलना करना ठीक नहीं है, क्योंकि यह गलत है.
निर्माता-निर्देशक मधुर भंडारकर की निर्माणाधीन फिल्म `हीरोइन` एक बार फिर विवादों में आ गई है.
विवाद करीना के उस पोस्टर को लेकर है जो कुछ ही दिन पहले जारी हुआ.
यह आरोप लगा कि फिल्म हीरोइन की पोस्टर हॉलीवुड की नकल है.
बाद में ऐश्वर्या के गर्भवती होने के चलते उन्हें नई अभिनेत्री तलाशनी पड़ी.
भंडारकर ने पिछले साल कान अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में अभिनेत्री ऐश्वर्या राय को मुख्य भूमिका में लेकर ‘हीरोइन’ बनाने की घोषणा की थी.
‘हीरोइन’, ‘फैशन’ और ‘द डर्टी पिक्चर’ से मिलती-जुलती फिल्म हो सकती है, जो 21 सितंबर को प्रदर्शित होगी.
फिल्म फैशन की दुनिया में सफलता की सीढ़ियां चढ़कर उतरने वाली दो मॉडल्स की जिंदगी का हश्र दिखाती है.
‘फैशन’ में भारतीय फैशन दुनिया की धूसर वास्तविकताओं को उजागर किया गया था.
फिल्म की पृष्ठभूमि भंडारकर की राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म ‘फैशन’ की भी याद दिलाती है.
इस पोशाक में उन पर फिल्म के लिए ‘हलकट जवानी’ गीत फिल्माया गया है.
लाल साड़ी में लिपटी हुईं करीना ‘द डर्टी पिक्चर’ की विद्या बालन की भी याद दिलाती हैं,
‘हीरोइन’ के एक अन्य पोस्टर को देखकर करीना के ‘चमेली’ और ‘छम्मक छल्लो’ अवतार की यादें ताजा हो जाती हैं.
फिल्म का पहला पोस्टर भी बताता है कि उसकी कहानी क्या है.
फिल्म ‘हीरोइन’ भारतीय फिल्मोद्योग की एक फिल्मी तारिका के पर्दे के पीछे के जीवन की कहानी पेश करती है.
पोस्टर में शराब का एक खाली गिलास भी पड़ा दिखता है.
‘हीरोइन’ के पहले पोस्टर में करीना सुनहरी पोशाक पहने फिल्मी पत्रिकाओं से घिरी दिखती हैं.
फिल्मकार मधुर भंडारकर की इस फिल्म के प्रोमो ने ही दर्शकों में इसे देखने की उत्सुकता जगा दी.
बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर अभिनीत फिल्म ‘हीरोइन’ में उनके कई रंग देखने को मिलेंगे.
करीना का यह पोस्टर इंटरनेट पर हिट हो चुका है और इसकी काफी तारीफ हो रही है.
दोनों पोस्टरों में सिर्फ अंतर उनके मूड को लेकर है. मारिया केरे मुस्कुरा रही है तो करीना गंभीर मूड में दिख रही है.
कहा जा रहा है कि फिल्म का एक पोस्टर मशहूर अमेरिकी गायिका मारिया कैरे के एलबम `द इमैंसपेशन ऑफ मियामी` के प्रचार फोटो की नकल है.
इस पोस्टर में करीना उसी अंदाज में बिस्तर पर लेटी हैं जैसे कैरे अपने प्रचार पोस्टर में हैं.
'हीरोइन' के निर्देशक मधुर भंडारकर ने फिल्म की पोस्टर को अपने ट्विटर प्रोफाइल पर जारी किया.
करीना कपूर की आने वाली फिल्म 'हीरोइन' में उनका एक आइटम नंबर भी है. 'हलकट जवानी' नाम के इस आइटम सॉन्ग पर बेबो धमाल मचाती नजर आयेंगी.
करीना इस फिल्म में कई अलग रूपों में नजर आयेंगी. इस आइटम गाने में करीना गुलाबी साड़ी में नज़र आयेंगी. करीना की गुलाबी साड़ी और काली चोली डिजायनर मनीष मल्होत्रा ने डिजायन की है.
छमकछल्लो करीना फिल्म 'हीरोइन' में 'हलकट जवानी' आइटम गाने पर थिरकती नज़र आयेंगी.
यह गाना सुनिधि चौहान ने गाया है, जबकि म्यूजिक सलीम-सुलेमान का है.
फिल्म से जुड़े लोगों का कहना है कि करीना के मूव देख दर्शक दंग रह जाएंगे.
मधुर भंडारकर ने ट्विटर के जरिये 'हलकट जवानी...' में करीना के लुक की फोटो जारी कीं.
बेबो इससे पहले 'छम्मकछल्लो' आइटम गाने में धूम मचा चुकी हैं.
करीना कपूर के फैंस को ‘हीरोइन’ फिल्म में उनकी पसंदीदा हीरोइन के दो आइटम नंबर देखने को मिलेंगे. इसमें से एक आइटम नंबर होगा ‘हलकट जवानी’.
गाने की कोरियोग्राफी मशहूर कोरियोग्राफर गणेश आचार्या ने की है.
फिल्म 'हीरोइन' के सेट पर ली गयी इस फोटो से साफ नज़र आ रहा है कि फिल्म में करीना का 'डर्टी लुक' भी देखने को मिलेगा.
करीना इस फिल्म को लेकर खासी उत्साहित हैं.
फिल्म निर्माता और निर्देशक मधुर भंडारकर इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'हीरोइन' की शूटिंग में व्यस्त हैं. फिल्म में हेलन भी नजर आयेंगी. फिल्म के सेट पर हेलन के साथ दिखायी दिये मधुर भंडारकर.
मधुर भंडारकर और अपनी बहन करिश्मा कपूर के साथ पोज़ देतीं करीना कपूर.
'यूए' ट्रेलर में सिगरेट को ब्लर कर दिया गया है. साथ ही लवमेकिंग सीन काट दिए गए हैं और गालियों को भी 'बीप' या हटा दिया गया है.
तीसरा प्रोमो 'यूके' सर्टिफिकेट के साथ, जो बारह साल से ऊपर की ऑडियंस के लिए होगा.
दूसरा प्रोमो 'यूए' सर्टिफिकेट के साथ, जो थिएटर और टीवी पर दिखाए जाएंगे.
पहला प्रोमो ए सर्टिफिकेट के लिए, जिसमें बोल्ड सीन जस के तस रखे गए हैं. यह प्रोमो सिर्फ ऑनलाइन ही देख सकते हैं.
हीरोइन को सेंसरबोर्ड से ए सर्टिफिकेट मिला है इसलिए भंडारकर ने फिल्म के तीन ट्रेलर बनाये हैं.
फिल्म 'कुरबान' के बाद करीना ने दूसरी बार ऑनस्क्रीन बोल्ड सीन दिये हैं.
करीना इस भूमिका के लिए एकदम सही थीं. कहा जा रहा है कि इसमें उन्होंने अब तक का सर्वश्रेष्ठ अभिनय किया है.
मधुर भंडारकर के निर्देशन में बनी फिल्म 'हीरोइन' का पहला ट्रेलर को लॉन्च किया गया.