'ओंकारा' के बाद एक बार फिर से अजय देवगन और करीना कपूर की नजदीकियां देखी जा रही हैं. 'सत्याग्रह' की शूटिंग के बाद दुबई से मुंबई एयरपोर्ट पहुंचने पर प्रशंसकों ने इन्हें 'घेर' लिया.
अजय देवगन और करीना कपूर एयरपोर्ट पर जब साथ-साथ दिखे, तो कई कैमरे उन्हें कैद करने के लिए एक साथ चमकने लगे.
वैसे इस बार ये दोनों सितारे प्रकाश झा की फिल्म 'सत्याग्रह' में अपना जादू बिखेरने के लिए तैयार हैं.
जल्द ही रिलीज होने वाली इस फ़िल्म में दोनों के बीच कुछ अंतरंग दृश्य भी फ़िल्माए गए हैं. इससे पहले दोनों के बीच ऐसे ही कुछ दृश्य साल 2006 में आई फ़िल्म 'ओंकारा' में भी थे.
जहां तक फिल्म की बात है, अजय कहते हैं कि इन दृश्यों में ऐसा भी कुछ नहीं है जितना कि लोग बात कर रहे हैं.
दुबई में गहने की दुकान के उद्घाटन के मौके पर भी करीना कपूर और अजय देवगन अपने प्रशंसकों की भीड़ में फंस गए थे.