बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने इंस्टाग्राम पर दस्तक दे दी है और वह अक्सर अपनी पर्सनल तस्वीरें यहां शेयर करती रहती हैं. क्वारनटीन में फैन्स अपने पसंदीदा स्टार्स की पुरानी तस्वीरें और वीडियो भी शेयर कर रहे हैं.
करीना कपूर की भी एक पुरानी वीडियो उनके फैन पेज ने शेयर की है. इस वीडियो में करीना साजिद खान के साथ बात करती दिख रही हैं.
करीना कपूर इस वीडियो में सैफ को कहती हैं, 'उनके पैर मुझसे से भी ज्यादा सेक्सी हैं. सैफ पर मेकअप भी अच्छा लगता है और उन्हें हमेशा काजल लगाना चाहिए. इसमें उनकी आंखें बड़ी नजर आती है.'
करीना कपूर खान की ये वीडियो फिल्म हमशक्ल के सेट की है. फिल्म सैफ अली खान ने डबल रोल प्ले किया था. फिल्म में सैफ महिलाओं के कपड़े पहने नजर आए थे.
सैफ अली खान की फिल्म हमशक्ल 2014 में रिलीज हुई थी. फिल्म में सैफ अली खान की एक्टिंग की काफी तारीफ भी हुई थी. फिल्म के डायरेक्टर साजिद खान थे.
करीना कपूर और सैफ अली खान ने साल 2012 में शादी की थी. दोनों के बीच अच्छी बॉन्डिंग देखने को मिलती है. दोनों का एक बेटा तैमूर अली खान भी है.
अभी करीना कपूर ने सैफ अली खान की एक तस्वीर शेयर की थी. इस तस्वीर में सैफ बुक पढ़ते हुए नजर आ रहे थे. दरअसल क्वारनटीन में समय बिताने के लिए सितारे ये सब कर रहे हैं.