scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

सैफ अली खान संग करीना कपूर का आउटडोर डेट, शेयर की खूबसूरत तस्वीरें

सैफ अली खान संग करीना कपूर का आउटडोर डेट, शेयर की खूबसूरत तस्वीरें
  • 1/8
लॉकडाउन में जहां हर कोई घर के अंदर बंद है वहीं नवाब कपल आउटडोर डेट के मजा ले रहे हैं. दरअसल करीना कपूर पति सैफ अली खान के साथ अपने ही घर के गार्डन में आउटडोर डेट पर गईं. उन्होंने इस डेट‍िंग की खूबसूरत तस्वीरें इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है.

सैफ अली खान संग करीना कपूर का आउटडोर डेट, शेयर की खूबसूरत तस्वीरें
  • 2/8
इनमें करीना और सैफ बगीचे के घास पर लेटे नजर आ रहे हैं. मजेदार बात ये है कि इस आउटडोर डेट‍िंग में सैफ लेटे लेटे ही सो गए . करीना ने फोटो के साथ कैप्शन में इस बात को मेंशन किया है.

View this post on Instagram

Fall i̶n̶ ̶l̶o̶v̶e̶ asleep... #Mess 😝

A post shared by Kareena Kapoor Khan (@kareenakapoorkhan) on

सैफ अली खान संग करीना कपूर का आउटडोर डेट, शेयर की खूबसूरत तस्वीरें
  • 3/8
उन्होंने लिखा- 'प्यार में पड़ जाओ...सो जाओ...mess'. दोनों की ये तस्वीरें शानदार है.

Advertisement
सैफ अली खान संग करीना कपूर का आउटडोर डेट, शेयर की खूबसूरत तस्वीरें
  • 4/8
बता दें करीना कपूर इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्ट‍िव नजर आ रही हैं. वे इंस्टाग्राम पर लगातार कुछ ना कुछ शेयर कर रही हैं.

सैफ अली खान संग करीना कपूर का आउटडोर डेट, शेयर की खूबसूरत तस्वीरें
  • 5/8
पिछले दिनों उन्होंने अपनी मां बबीता कपूर के बर्थडे पर एक फोटो शेयर की थी.
सैफ अली खान संग करीना कपूर का आउटडोर डेट, शेयर की खूबसूरत तस्वीरें
  • 6/8
इसके अलावा करीना अक्सर सैफ और तैमूर की तस्वीरें भी साझा करती रहती है. छत पर वॉल पेंट‍िंग करते हुए करीना ने सैफ और तैमूर की फोटो शेयर की थी.

सैफ अली खान संग करीना कपूर का आउटडोर डेट, शेयर की खूबसूरत तस्वीरें
  • 7/8
वर्क फ्रंट पर करीना को पिछली बार फिल्म अंग्रेजी मीडियम में देखा गया था. इस फिल्म में उन्होंने ऐ पुलिस वाली का किरदार निभाया था. फिल्म में उनके अलावा इरफान खान, राध‍िका मदान, दीपक  डोबर‍ियाल भी अहम भूमिका में थे.

सैफ अली खान संग करीना कपूर का आउटडोर डेट, शेयर की खूबसूरत तस्वीरें
  • 8/8
करीना के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स में फिल्म लाल सिंह चड्ढा है. इस फिल्म में वे आमिर खान के साथ काम कर रही हैं. फिल्म के कुछ हिस्सों की शूट‍िंग हो चुकी है.


Photos: Kareena Kapoor Khan Instagram
Advertisement
Advertisement