scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

अनुष्का के नाइट सूट को करीना ने किया कॉपी? जानें कितनी है इसकी कीमत

अनुष्का के नाइट सूट को करीना ने किया कॉपी? जानें कितनी है इसकी कीमत
  • 1/10
एक एक्ट्रेस इंडस्ट्री में पिछले 20 साल से राज कर रही है तो वहीं दूसरी एक्टिंग के साथ-साथ प्रोडक्शन में भी अपना हाथ आजमा रही है. हम बात कर रहे हैं करीना कपूर खान और अनुष्का शर्मा की. इन दोनों ही एक्ट्रेसेज का फैशन स्टाइल एकदम अलग है, लेकिन इन दिनों दोनों नाईट सूट में चिल कर रही हैं.
अनुष्का के नाइट सूट को करीना ने किया कॉपी? जानें कितनी है इसकी कीमत
  • 2/10
हाल ही में अनुष्का शर्मा ने अपनी क्म्फी नाईटसूट में कुछ फोटोज शेयर की थीं. एक्ट्रेस ने बताया था कि उनके दिन की शुरुआत ऑइल पुलिंग करके करते है. साथ ही उनका डॉग ड्यूड जैसे उनका साथ देता है.
अनुष्का के नाइट सूट को करीना ने किया कॉपी? जानें कितनी है इसकी कीमत
  • 3/10
अनुष्का शर्मा ने इन फोटोज में सफेद डैन्डलायन कॉटन डिप-नैक पजामा सेट पहना था. इसमें वे काफी क्यूट लग रही थीं.
Advertisement
अनुष्का के नाइट सूट को करीना ने किया कॉपी? जानें कितनी है इसकी कीमत
  • 4/10
वहीं करीना कपूर खान ने रविवार को अपना फेवरेट शो देखते और बर्गर खाते हुए एक हुए एक वीडियो शेयर की थी. इसमें करीना ने भी नाईट सूट पहना हुआ था.
अनुष्का के नाइट सूट को करीना ने किया कॉपी? जानें कितनी है इसकी कीमत
  • 5/10
करीना कपूर के नाईट सूट की बात की जाए तो उन्होंने डैन्डलायन का कॉटन नॉच कॉलर पजामा सेट पहना था. ये अनुष्का के नाईट सूट के जैसा ही था और दोनों की कंपनी भी एक ही है.
अनुष्का के नाइट सूट को करीना ने किया कॉपी? जानें कितनी है इसकी कीमत
  • 6/10
हालांकि दोनों के नाईट सूट की स्लीव की लम्बाई और नैकलाइन अलग है. लेकिन दोनों के कलर और प्रिंट एकदम एक जैसे हैं.
अनुष्का के नाइट सूट को करीना ने किया कॉपी? जानें कितनी है इसकी कीमत
  • 7/10
अगर आप जानना चाहते हैं तो बता दें कि इन दोनों नाईट सूट की कीमत 5000 रुपये से कम है. जी हां, आप इन्हें डैन्डलायन के कैजुअल वियर सीक्टिओं से महज 3,950 रुपये में खरीद सकते हैं.
अनुष्का के नाइट सूट को करीना ने किया कॉपी? जानें कितनी है इसकी कीमत
  • 8/10
बात करें अनुष्का और करीना के प्रोजेक्ट्स की, तो अनुष्का शर्मा इन दोनों एक्टिंग छोड़ प्रोडक्शन में लगी हुई हैं. उनकी नेटफ्लिक्स फिल्म बुलबुल और अमेजन प्राइम की वेब सीरीज पाताल लोक को काफी पसंद किया गया.
अनुष्का के नाइट सूट को करीना ने किया कॉपी? जानें कितनी है इसकी कीमत
  • 9/10
वहीं करीना कपूर खान, आमिर खान के साथ फिल्म लाल सिंह चड्ढा में नजर आने वाली हैं. इसके अलावा वे करण जौहर की फिल्म तख्त में भी काम कर रही हैं.
Advertisement
अनुष्का के नाइट सूट को करीना ने किया कॉपी? जानें कितनी है इसकी कीमत
  • 10/10
Photos: Anushka Sharma & Kareena Kapoor Khan Official Instagram
Advertisement
Advertisement