बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान फिर से फैट टू फिट हो गई हैं. प्रेग्नेंसी के बाद करीना का वजन काफी बढ़ गया था और उन्होंने इसे कम करने के लिए ज्यादा समय भी नहीं लगाया और आज वो बॉलीवुड की हॉट मॉम की लिस्ट में सबसे ऊपर हैं.
अपनी पोस्ट प्रेग्नेंसी फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' से करीना कपूर खान एक बार फिर से बिग स्क्रीन पर वापसी कर रही हैं. फिल्म के लिए वो जिम में जमकर पसीना भी बहा रही हैं. करीना फिल्म में अपने रोल के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती शायद इसलिए वो अपनी बॉडी पर पूरा फोकस कर रही हैं.
करीना बॉलीवुड की उन एक्ट्रसेस में से हैं जो हमेशा फिट रहना पंसद करती हैं. पिछले साल अपने बेटे तैमूर को जन्म देने के बाद करीना का पोस्ट प्रेग्नेंसी लुक बी-टाउन में काफी पॉपूलर हुआ. हाल ही में करीना ने टीवी पर डेब्यू किया है जहां वह अपने फिट लुक में काफी ग्लैमरस लग रहीं थी.
फिल्म 'टशन' में अपने जीरो फिगर से तहलका मचाने वालीं करीना कपूर ने फैंस और बॉलीवुड में एक नया ट्रेंड सेट कर दिया था. हर कोई उस समय करीना की तरह जीरो साइज फिगर बनाने में लगा हुया था. लेकिन जल्द ही करीना अपने जीरो फिगर को छोड़ वापस नार्मल शेप में आ गईं थी.
बी-टाउन में एंट्री से पहले करीना कपूर खान काफी मोटी थीं. अपनी पहली फिल्म 'रिफ्यूजी' से अपना फिल्मी करियर शुरू करने वालीं करीना कपूर फिल्म में काफी चबी लग रही थीं. लेकिन फिर भी फिल्म में दमदार एक्टिंग से उन्होंने पहली ही फिल्म से फिल्मफेयर बेस्ट फीमेल डेब्यू एक्टर का अवॉर्ड अपने नाम किया.
इसके बाद करीना कपूर ने अपना वजन कम करना शुरू किया और फिर उनकी शाहरूख खान के अपोजिट फिल्म 'अशोका' आई जिसमें करीना के सिल्म लुक को देखकर सभी हैरान थे.
इसके बाद करीना ने अपने आपको फिट रखते हुए कई फिल्मों में काम किया. करण जौहर की फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' में करीना का फिट लुक और उनका किरदार फैंस को खासा पंसद आया .
फिल्म 'रा.वन' में शाहरुख खान के अपोजिट छम्मक छल्लो सॉन्ग में करीना कपूर का लुक और डांस मूव्स ने सबको झूमने पर मजबूर कर दिया था. रेड साड़ी में करीना हॉट लग रहीं थी. अपनी फिल्मों के लिए हर एक्टर अपनी बॉडी शेप को परफेक्ट रखने की कोशिश करता है और करीना ने भी यही किया.
अपनी पिछली रिलीज फिल्म 'उड़ता पंजाब' में करीना के डॉक्टर लुक ने सभी को इंप्रेस करा. लेकिन फिल्म में करीना का वजन थोड़ा बढ़ा हुआ लग रहा था. शाहिद कपूर के साथ स्क्रीन शेयर कर करीना ने अपनी एक्टिंग से फैंस और फिल्म क्रिटिक्स का ध्यान अपनी ओर फिर से खींच लिया.
फिल्म 'बंजरगी भाईजान' में भले ही करीना कपूर को कम स्पेस मिला लेकिन अपने स्टाइल, लुक्स और बेहतरीन एक्टिंग से उन्होंने पूरी फिल्म में कहीं नहीं लगने दिया कि फिल्म में केवल सलमान खान हैं.
मधुर भंडारकर की फिल्म 'हीरोइन' में करीना के लुक्स और स्टाइल ने उन्हें फैंस का जमकर प्यार मिला. हालांकि फिल्म में पहले ऐश्वर्या राय बच्चन को लेने की खबर थीं लेकिन उस वक्त ऐश्वर्या राय प्रेग्नेंट थीं और फिर यह फिल्म करीना कपूर खान को ऑफर हुई.
फिल्म 'बॉडीगार्ड' के एक गाने में करीना कपूर खान के हॉट अवतार से गाने की खूबसूरती और बढ़ा दी थी. भले ही उन्होंने साड़ी पहनी हो लेकिन उनकी सेक्सी फिगर से उनके फैंस तो बढ़ गए. अब तो यही लग रहा है की बॉलीवुड की ये हॉट दीवा वापस बॉलीवुड में जोरदार एंट्री करने वाली है.