बॉलीवुड की ग्लैमरस सिस्टर्स करीना और करिश्मा कपूर ने एक एड फिल्म शूट की
है. जिसके बाद दोनों बहनों ने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर की हैं. इस तस्वीर में दोनों कपूर बहनें काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं. करिश्मा ने इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- बहन के साथ शूट करना शानदार रहा.
आजकल तैमूर अली खान ने इंटरनेट पर सनसनी मचा रखी है. यह तस्वीर तो ‘पिक ऑफ द डे’ है. ड्रेसिंग रूम में ली गई इस फोटो में तैमूर मम्मी करीना की गोद में बैठे हुए हैं. इन कीमती पलों को कैमरे में कैद करने के लिए करिश्मा काफी उत्साहित दिख रही हैं. तस्वीर में तैमूर को देखकर सभी की खुशी का ठिकाना नहीं है.
महबूब स्टूडियो के बाहर कपूर बहनों के साथ मम्मी बबीता कपूर और करिश्मा के दोनों बच्चे कैमरे के लिए पोज देते दिखे.
कैमरे के सामने पोज देता कपूर परिवार. तस्वीर में सभी स्टाइलिश और हैपी मूड में दिख रहे हैं.
इस फोटो में करीना और करिश्मा का सिस्टर लव देखते ही बनता है. दोनों ही एक्ट्रेस एक-दूसरे के बेहद करीब हैं.
तैमूर बुआ सोहा की गोदभराई में उनके साथ बैठे हुए कितने क्यूट लग रहे हैं. कुछ दिन पहले आई यह तस्वीर इंटरनेट पर खूब वायरल हुई थी.