बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर अपने लुक के चलते अक्सर सुर्खियों में रहती हैं. करीना कपूर अभी लॉकडाउन के चलते घर में बंद हैं. करीना ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एंट्री की है और वह फैन्स के लिए लगतार तस्वीरें शेयर कर रही हैं.
करीना अपने फैन्स के साथ वर्कआउट से लेकर सैफ और तैमूर की भी तस्वीरें शेयर कर रही हैं. अब करीना ने एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें उनका बोल्ड अवतार देखा जा सकता है.
करीना कपूर ने बीच की ये तस्वीर शेयर की है. तस्वीर में करीना के साथ सैफ और तैमूर भी मौजूद हैं. तस्वीर शेयर करते हुए करीना ने लिखा, 'मैं बीच के बारे में नहीं सोच रही.. आप.'
टाइमपास करने के लिए स्टार्स नए-नए तरीके अपना रहे हैं. करीन कपूर लॉकडाउन में अपनी फिटनेस का भी पूरा ख्याल रख रही हैं.
वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में वह इरफान खान के साथ फिल्म अंग्रेजी मीडियम में नजर आई थीं. फिल्म में करीना कपूर ने पुलिस कर्मी का किरदार निभाया था.
करीना कपूर बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान के साथ फिल्म कर रही हैं. फिल्म का नाम लाल सिंह चड्ढा है और करीना इसमें लीड एक्ट्रेस की भूमिका निभाएंगी.
लाल सिंह चड्ढा हॉलीवुड फिल्म फॉरेस्ट गंप का हिंदी रीमेक हैं. लॉकडाउन से पहले आमिर खान पंजाब में फिल्म की शूटिंग कर रहे थे.
फोटो- Kareena Kapoor Khan_Official