बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने हाल ही में इंस्टाग्राम डेब्यू किया है. करीना अब इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव हैं और अपने फैन्स को अपडेट दे रही हैं. करीना ने अपने बचपन की तस्वीर शेयर कर कोरोना से बचाव के उपाय बताए थे.
करीना के अलावा पहले भी कई स्टार्स की बचपन की तस्वीर सामने आ चुकी है. इन तस्वीरों में आपको स्टार्स को पहचानना मुश्किल हो जाएगा. आइए एक नजर देखते हैं कुछ ऐसी ही तस्वीरों को-
ये तस्वीर बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा की है. आज परिणीति चोपड़ा का गिनती बॉलीवुड की स्टाइलिश एक्ट्रेस में होती है, लेकिन बचपन में वह कुछ ऐसे दिखती थीं. इस तस्वीर में परिणीति ने व्हाइट और रेड शर्ट पहनी हुई है.
ये तस्वीर आलिया भट्ट की है. तस्वीर में वे काफी क्यूट नजर आ रही हैं. आलिया के साथ फोटो में उनकी मां सोनी राजदान हैं.
जैकी श्रॉफ की पत्नी आयशा श्रॉफ इंस्टाग्राम पर काफी सक्रिय हैं. आयशा श्रॉफ अक्सर सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. ये तस्वीर आयशा ने शेयर की थी. इससे पहले आप कोई गलत अंदाजा लगाएं हम आपको बता देते हैं कि ये टाइगर श्रॉफ हैं.
आमिर खान के पिता ताहिर हुसैन फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने डायरेक्टर और प्रोड्यूसर थे. ये तस्वीर आमिर खान ने शेयर की थी. आमिर अपने पिता की गोद में मौजूद हैं और उनके पिता काफी खुश नजर आ रहे हैं.
तैमूर अली खान आज सबसे चर्चित स्टार किड हैं. ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर में दिख रहे तैमूर नहीं बल्कि सैफ अली खान हैं. करीना कपूर के फैन पेज ने इस तस्वीर को शेयर किया था. यूजर्स ने तैमूर को पिता सैफ की कॉपी बताया था.
ये तस्वीर रणवीर सिंह ने दीपिका पादुकोण के बर्थडे पर शेयर की थी. ये दीपिका पादुकोण के बचपन की तस्वीर है. आज एक दम फिट नजर आने वालीं दीपिका बचपन में काफी गोल-मटोल थीं... ये हम नहीं रणवीर सिंह ने इसे शेयर करते हुए कुछ ऐसा ही लिखा था.
अनन्या पांडे ने करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 से अपने करियर की शुरुआत की थी. आज अनन्या पांडे अपने आप में बड़ा नाम हैं. ये अनन्या के बचपन की तस्वीर है. कैमरे की तरफ बेहद खुश होकर देख रही अनन्या पांडे ही हैं.
इस तस्वीर में अनन्या पांडे के अलावा सनाया कपूर नजर आ रही हैं. सनाया को साफ पहचाना जा सकता है. इसमें अनन्या पांडे और सनाया की मां भी नजर आ रही हैं.