scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

जब करीना कपूर पहली बार बनी थीं मां, वायरल हुआ था बेबो का हर अंदाज

जब करीना कपूर पहली बार बनी थीं मां, वायरल हुआ था बेबो का हर अंदाज
  • 1/9
एक्ट्रेस करीना कपूर खान दूसरी बार प्रेग्नेंट हैं. करीना के मां बनने की खबर आने के साथ फिल्म जगत से लेकर फैंस तक सभी खुश‍ियां मना रहे हैं. लेकिन क्या आपको याद है करीना की पहली प्रेग्नेंसी कैसी थी? उस वक्त करीना की कई तस्वीरें वायरल हुई थीं.
जब करीना कपूर पहली बार बनी थीं मां, वायरल हुआ था बेबो का हर अंदाज
  • 2/9
करीना कपूर ने साल 2016 में अपने पहले बेटे तैमूर को जन्म दिया था. मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में तैमूर का जन्म हुआ था. अब एक तरफ करीना कपूर और सैफ अली खान उस लम्हे को खुलकर जी रहे थे, वहीं चर्चा इस बात पर चल रही थी कि बेटे का नाम क्या रखा जाएगा.
जब करीना कपूर पहली बार बनी थीं मां, वायरल हुआ था बेबो का हर अंदाज
  • 3/9
कुछ दिनों बाद बताया गया कि बेटे का नाम तैमूर रखा गया है. इस नाम से कुछ फैन्स को मायूसी भी हाथ लगी और सोशल मीडिया पर एक अलग ही डिबेट को भी जन्म दे दिया गया. अब क्योंकि तैमूर वो शख्स था जिसने भारत को लूटा था, ऐसे में इस नाम को लेकर काफी विवाद देखने को मिला. इस डिबेट में कुछ लोग ऐसे भी थे जो नामकरण को एक निजी फैसला बता रहे थे.
Advertisement
जब करीना कपूर पहली बार बनी थीं मां, वायरल हुआ था बेबो का हर अंदाज
  • 4/9
लेकिन धीरे-धीरे तैमूर ने अपनी अदाओं से सभी को अपना फैन बना लिया. लोग उनके नाम को लेकर शुरू हुए विवाद को भूल गए और बस उन्हीं की तारीफ करते रहे. तैमूर की हर फोटो सोशल मीडिया पर तहलका मचाने लगी.
जब करीना कपूर पहली बार बनी थीं मां, वायरल हुआ था बेबो का हर अंदाज
  • 5/9
वैसे करीना की पहली प्रेग्नेंसी हर मायने में अनोखी थी. अब कहने को पहले भी कई सेलेब्स माता-पिता बने थे, लेकिन करीना ने प्रेग्नेंसी के दौरान खुद को जिस अंदाज में ढाला था, हर कोई बस देखता रह गया. करीना ने ना कभी अपना वर्कऑउट छोड़ा और ना ही कभी फोटो खिचवाने से परहेज किया.
जब करीना कपूर पहली बार बनी थीं मां, वायरल हुआ था बेबो का हर अंदाज
  • 6/9
करीना कपूर उन अभिनेत्रियों में शुमार हुईं जिन्होंने खुशी से अपने बेबी बंप को फ्लॉन्ट किया था. उन्होंने उस दौरान सब्यसाची के लिए रैंप वॉक भी की थी. करीना की वो फोटो सोशल मीडिया पर लंबे समय तक ट्रेंड की थी.
जब करीना कपूर पहली बार बनी थीं मां, वायरल हुआ था बेबो का हर अंदाज
  • 7/9
हैरानी इस बात की भी है कि करीना जब प्रेग्नेंट थी, तब उन्होंने फिल्म वीरे दी वेडिंग साइन की थी. ऐसे में फिल्म शूट अपने आप में बड़ी चुनौती बन सकता था. लेकिन मेकर्स ने उन्हें पूरा सपोर्ट किया और फिल्म बनकर तैयार भी हुई.

जब करीना कपूर पहली बार बनी थीं मां, वायरल हुआ था बेबो का हर अंदाज
  • 8/9
तैमूर के जन्म के बाद भी करीना लगातार सुर्खियों में बनी रहीं. इसका सबसे कारण रहा एक्ट्रेस का लाइफस्टाइल. जी हां, करीना को अपनी गर्ल गैंग के साथ मस्ती करते भी देखा गया, वे लगातार जिम भी गईं और बाद में उन्होंने स्टूडियो जाना भी शुरू कर दिया. ऐसे में ये सवाल उठने लगे थे कि एक मां को अपने बच्चे का ध्यान रखना चाहिए या फिर उसे अपनी जिंदगी भी जीनी चाहिए.
जब करीना कपूर पहली बार बनी थीं मां, वायरल हुआ था बेबो का हर अंदाज
  • 9/9
इस बारे में खुद करीना ने एक इंटरव्यू में बताया था- मैं किस्मत वाली हूं कि मुझे सैफ जैसा पति मिला है. सैफ ने मुझे बोला था कि मैं जिम भी जाऊं. उन्होंने ही मुझे स्टूडियो जाने के लिए भी प्रेरित किया था. उन्होंने कहा था कि मैं अपने बेटे को भी साथ लेकर जाऊं, इससे सही उदाहण सभी को मिलेगा.




(INSTAGRAM)
Advertisement
Advertisement
Advertisement