फिल्म इंडस्ट्री में सिर्फ एक्टर या सिंगर्स ही नहीं एक आइटम नंबर परफॉर्म करने वाले कलाकार भी मोटी फीस लेते हैं. क्योंकि ऐसा देखा गया है कि कुछ फिल्में बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा तगड़ी कमाई नहीं कर पातीं मगर बावजूद इसके उन फिल्मों के आइटम सॉन्ग तबाही मचा देते हैं. उदाहरण के तौर पर ले लीजिए अक्षय कुमार की फिल्म तीस मार खां. फिल्म भले ही बॉक्स ऑफिस पर सुपर फ्लॉप रही हो मगर फिल्म का आइटम नंबर सुपर हिट रहा था.
ऐसे ही कई सेलेब्स ऐसे भी हैं जिन्होंने फिल्म में बिना किसी फीस लिए आइटम नंबर्स परफॉर्म किए. बता रहे हैं ऐसे ही कुछ कलाकारों के बारे में.
प्रियंका चोपड़ा- प्रियंका चोपड़ा आज ग्लोबल स्टार बन चुकी हैं. एक्ट्रेस की इस कामयाबी के पीछे उनकी एक्टिंग के साथ उनकी पर्सनालिटी का भी हाथ है. प्रियंका भी शाहरुख खान की फिल्म में बिना फीस लिए परफॉर्म कर चुकी हैं. ये सॉन्ग भी फिल्म बिल्लू का ही था. गाने का नाम था, मैं अगर चुप रहूं, तुझको ही सुनूं. शाहरुख से अपनी बॉन्डिंग के चलते प्रियंका ने आइटम नंबर के लिए फीस नहीं ली थी.
करीना कपूर- करीना कपूर खान ने बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान और एक्टर इरफान खान की फिल्म बिल्लू में मरजानी सॉन्ग पर परफॉर्म किया था. मगर बहुत कम लोगों को ही इस बारे में पता होगा कि फिल्म में उन्होंने इस गाने पर परफॉर्म करने के लिए कोई फीस नहीं ली थी. रिपोर्ट्स की मानें तो जब शाहरुख ने उन्हें इस परफॉर्मेंस के लिए चेक दिया तो उन्होंने विनम्रता के साथ उसे वापिस कर दिया था.
कटरीना कैफ- कटरीना कैफ कितनी शानदार डांसर हैं ये बताने की जरूरत नहीं. ऋतिक रोशन की फिल्म अग्निपथ में एक्ट्रेस का आइटम नंबर चिकनी चमेली जब रिलीज हुआ था तो उसने तहलका मचा दिया था. बहुत कम लोगों को पता होगा कि करण जौहर के साथ अच्छी बॉन्डिंग शेयर करने के चलते इस आइटम सॉन्ग के लिए कटरीना कैफ ने पैसे नहीं लिए थे.
सोनाक्षी सिन्हा- एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. सोनाक्षी सिन्हा और अक्षय कुमार इंडस्ट्री में अच्छी बॉन्डिंग शेयर करते हैं. दोनों की ऑनस्क्रीन जोड़ी भी पसंद की गई है. सोनाक्षी ने अक्षय कुमार की बॉस में एक गाना किया था. इसके लिए उन्होंने कोई फीस नहीं ली थी.
सलमान खान- बॉलीवुड में उदारता की बात हो और सलमान खान का जिक्र ना किया जाए ऐसा तो हो ही नहीं सकता. इंडस्ट्री में कहा जाता है कि दबंग खान जितनी बुरी दुश्मनी निभाते हैं वे उतनी ही अच्छी दोस्ती भी निभाते हैं. एक्टर अजय देवगन की फिल्म सन ऑफ सरदार के एक गाने पो पो में नजर आए थे. इसके लिए उन्होंने पैसे नहीं लिए थे.