सैफ अली खान और करीना कपूर खान बॉलीवुड के मोस्ट पॉपुलर कपल हैं. इस रॉयल कपल को साथ में देखने के लिए फैंस हमेशा से ही एक्साइटेड रहे हैं. अब रिपोर्ट्स हैं कि सैफ अली खान और करीना कपूर खान साथ में एक बेबी केयर प्रोडक्ट को एंडोर्स करेंगे. एडोर्समेंट के लिए सैफीना को भारी भरकम अमाउंट दिया जा रहा है.
मिड डे की रिपोर्ट के मुताबिक, सैफ-करीना को 1.5 करोड़ ऑफर किए गए हैं. खास बात ये है कि बेबी केयर ब्रांड की
खबर है कि ब्रैंड के सीनियर अधिकारी सैफ-करीना को लेने में खासे एक्साइटेड थे. वे पिछले 1 साल से सैफ अली खान-करीना कपूर से इसके लिए बातचीत कर रहे थे.
सैफीना की स्टार पावर के अलावा तैमूर अली खान भी सैफ-करीना को एंडोर्समेंट के लिए साइन करना बड़ी वजह थी. सभी जानते हैं कि स्टारकिड तैमूर बच्चों के बीच काफी पॉपुलर हैं.
सूत्र के हवाले से पोर्टल ने लिखा- पहले सैफ-करीना ने ये ऑफर रिजेक्ट कर दिया था. लेकिन पिछले कुछ महीनों में ब्रांड के अधिकारियों ने सैफीना को अपने फैसले पर दोबारा से सोचने को कहा था.
फिर कुछ समय पहले ही सैफ-करीना ने बेबी केयर ब्रांड का फेस बनने के लिए हामी भरी है. तीन घंटे के शो के लिए सैफ-करीना को 1.5 करोड़ दिए जा रहे हैं.
हालांकि अभी ये बात कंफर्म नहीं है कि तैमूर अली खान भी इस एंडोर्समेंट का हिस्सा बनेंगे या नहीं. अगर ऐसा हुआ तो तैमूर का एड वर्ल्ड में ये डेब्यू होगा.
वैसे भी तैमूर की गिनती सबसे क्यूट स्टारकिड में की जाती है. तैमूर की क्यूटनेस से भरी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल रहती हैं. कई ब्रैंड्स तैमूर को अपना फेस बनाने की कोशिश कर चुके हैं. लेकिन सैफीना इसके लिए राजी नहीं हुए.
वर्कफ्रंट की बात करें तो पिछले दिनों करीना कपूर की फिल्म गुड न्यूज रिलीज हुई है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. वहीं सैफ की तानाजी पिछले हफ्ते रिलीज हुई है, जो कि शानदार कलेक्शन कर रही है.