करीना कपूर और उनके लाडले बेटे तैमूर अली खान अक्सर सुर्खियों में छाए रहते हैं. हाल ही में मां-बेटे की इस जोड़ी को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. जहां करीना तैमूर को अपनी गोद में लिए नजर आईं.
करीना ने ग्रे कलर का ट्राउजर और ब्लैक कलर की टी-शर्ट पहनी थी. उनका यह एयरपोर्ट लुक बेहद ही सिंपल था. लेकिन फिर भी वह काफी स्टाइलिश और खूबसूरत लग रही थीं.
जब मम्मी इतनी स्टाइलिश हो तो भला बेटे को कहां कम फैशनेबल होना था. तैमूर ने लाइट ब्लू कलर की शर्ट और वाइट पेंट पहनी थी. लिटिल नवाब का यह लुक वाकई एडोरेबल था. वह बहुत क्यूट लग रहे थे.
मम्मी करीना की गोद में तैमूर इस अंदाज में मस्ती करते नजर आए. तस्वीरों में वह सनग्लासेज के साथ खेलते दिख रहे हैं.
करीना कपूर इन दिनों अपनी फिल्म वीरे दी वेडिंग की शूटिंग कर रही हैं. इसी सिलसिले में वह अक्सर ट्रैवल करती नजर आती हैं. फिल्म के लिए करीना ने काफी वजन घटाया है.
इस फिल्म को सोनम की बहन रिया कपूर प्रोड्यूस कर रही हैं. पहले खबर थी कि तैमूर भी इस फिल्म का हिस्सा होंगे, लेकिन करीना ने इन अफवाहों का खंडन किया.
वह फिल्म वीरे दी वेडिंग से बॉलीवुड में कमबैक कर रही हैं. इसमें वह एक्टर सुमित व्यास के साथ रोमांस करती नजर आएंगी. उनके अलावा फिल्म में सोनम कपूर और स्वरा भास्कर भी दिखेंगी.