फिल्म 'ब्रदर्स' का नया गाना 'मैरी सौ टका तेरी है' रिलीज हो गया है. इस गाने में करीना कपूर बोल्ड अंदाज में सिद्धार्थ मल्होत्रा को
रिझाती हुई नजर आ रही हैं.
करीना कपूर इस गाने में गोल्डन और सिल्वर रंग की ट्यूब बिकिनी ड्रेस में बोल्ड डांस मूव्स करती नजर आ रही हैं.
करीना कपूर का यह गाना फिल्म 'अग्निपथ' के 'चिकनी चमेली' गाने की याद दिला रहा है. 'मैरी सौ टका तेरी है' गाने पर उसी टीम
ने काम किया है जिसने 'चिकनी चमेली' गाने पर किया था.
इस गाने को मड आइलैंड की आउटडोर लोकेशंस पर शूट किया गया है.
इस फिल्म के डायरेक्टर करण मल्होत्रा ने कहा कि उन्हें और करण जौहर को लगता था कि करीना कपूर इस नंबर के लिए एकदम
सही पसंद हैं.
सूत्रों के मुताबिक इस गाने की शूटिंग लगातार सात रातों तक चली है.