लैक्मे फैशन वीक के विंटर फेस्टिव के आखिरी दिन बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर ने खूब धूम मचाई.
रैंप पर 0 फिगर की मल्लिका करीना बेहद खुबसूरत नज़र आ रही थीं.
रैंप पर अपनी अदाओं के जलवे बिखेरती अभिनेत्री करीना कपूर.
करीना की ये ड्रेस बेहद स्टाइलिश थी.
इस शो के दर्शकों में मशहूर डिजाइनर रोहित बल भी शामिल थे.
अंतिम दिन का शो देखने के लिए ईशा गुप्ता भी आई थी.
कुर्ते में मॉडल का ये स्टाइल काफी मज़ेदार है.
लैक्मे फैशन वीक के विंटर फेस्टिव में मॉडल्स की ड्रेसेज काफी स्टाइलिश थीं.
आंखों ये मेकअप काफी अनोखा है.
लैक्मे फैशन वीक के विंटर फेस्टिव का अंदाज इस बार बेहद स्टाइलिश था.
हाथों का ये अंदाज लाजवाब है.
रैंप पर मॉडल्स का ये अंदाज बेहद अनोखा था.
रैंप पर मॉडल्स की ड्रेसेज के साथ-साथ उनका मेकअप भी बेहद अच्छा था.
रैंप पर वॉक के दौरान कैमरे को पोज देती एक मॉडल.
करीना कपूर ने लैक्मे फेशन वीक के ग्रांड फिनाले पर अपनी कैटवॉक से सबको सम्मोहित कर दिया.
डिजाइनरों कल्लोल दत्ता के साथ कैमरे को पोज देती करीना कपूर.
करीना रैंप पर ब्लैक एंड व्हाइट ट्यूनिक में बहुत सी सुंदर लग रही थीं. करीना की उपस्थिती ने कलोल दत्ता के कलेक्शन को अलग ही चार्म दिया.
सिर्फ कलोल के ही शो में नहीं बल्कि करीना एक बार फिर पंकज और निधि के कलेक्शन के लिए भी रैंप पर दिखीं.
ग्रांड फिनाले को क्लोजिंग शो डिजाइनर पंकज और निधी अहूजा का था. इनके कलेक्शन में मॉडल्स ब्लैक और व्हाइट कलर की ड्रेसेज में नज़र आईं.
फेशन वीक में हिस्सा लेने जाती अभिनेत्री करीना कपूर.
इस शो के दर्शकों में मशहूर डिजाइनर रोहित बल भी शामिल थे.
लैक्मे फैशन वीक शो 5 दिन चला, जिसमें 86 लोगों ने भाग लिया.
हेमा ने डार्क पर्पल कलर का लहंगा चोली और नेट का दुपट्टा पहन रखा था, जिसमें वे काफी सुंदर लग रही थी.
बॉलीवुड के कई बडे स्टार्स जैसे अमीषा पटेल, श्रुति हसन, सेलिना जेटली, प्रभु देवा और जूही चावला शो में उपस्थित हुए.
लैक्मे फैशन वीक शो 5 दिन चला, जिसमें 86 लोगों ने भाग लिया.
हेमा ने डार्क पर्पल कलर का लहंगा चोली और नेट का दुपट्टा पहन रखा था, जिसमें वे काफी सुंदर लग रही थी.
शो को ये अंदाज बेहद अनोखा था.
राधा रानी के इस अंदाज में हेमा की खुबसूरती देखते ही बन रही थी.
हेमा के इस अंदाज ने सभी को मोहित कर दिया.
हेमा इस ड्रेस में बेहद खुबसूरत लग रही थीं.
शो का अंत एकदम युनीक तरीके से किया गया जिसमें सभी पुरूष मॉडल नीले रंग की धोती और गोल्डन रंग का कमरबंध पहने नजर आए. सभी को कृष्ण का लुक दिया गया था.
नीता लुल्ला के डिजाइन किए कपडों में बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल यानी हेमा मालिनी ने फैशन वीक को एक अलग ही मुकाम पर पहुंचा दिया.