18 जनवरी को बॉलीवुड से एक शॉकिंग न्यूज सामने आई. 'चेन्नई एक्सप्रेस' के प्रोड्यूसर करीम मोरानी को हैदराबाद पुलिस ने रेप और ब्लैकमेलिंग के केस में आरोपी बनाया. शाहरुख खान के करीबी दोस्त मोरानी पर दिल्ली की 25 साल की महिला ने रेप का आरोप लगाया है. महिला का आरोप है कि मोरानी ने शादी का झांसा देकर उससे कई बार बलात्कार किया. हालांकि मोरानी ने इन सब आरापों को खारिज किया है.
लेकिन ये पहली बार नहीं है कि कोई बॉलीवुड का चेहरा रेप केस में फंसा हो. इसके पहले भी कई बॉलीवुड सिलेब्स ऐसे केस में फंस चुके हैं.
शाइनी आहूजा: 2009 में शाइनी की नौकरानी ने शाइनी पर रेप का आरोप लगाया था. शाइनी को जल्द ही गिरफ्तार भी किया गया. हालांकि शाइनी ने पहले इन आरोपों को खारिज किया लेकिन बाद में उन्होंने कुबूल कर लिया. 2011 मे उन्हें सात साल की सजा सुनाई गई लेकिन कुछ दिनों बाद ही उन्हें जमानत मिल गई.
मधुर भंडारकर: नेशनल अवॉर्ड विनर डायरेक्टर मधुर भंडारकर पर 2004 में एक स्ट्रगलिंग एक्टर ने रेप का आरोप लगाया था. प्रीति जैन ने शिकायत दर्ज कराई थी कि 1999 से 2004 के बीच मधुर ने 16 बार उनका रेप किया है. उन्होंने ये भी कहा कि मधुर ने उनसे फिल्म में लीड रोल देने का वादा भी किया था. हालांकि सबूतों के अभाव में सुप्रीम कोर्ट ने केस रद्द कर दिया था.
अंकित तिवारी: बॉलीवुड के रोमांस किंग अंकित तिवारी पर 2014 में एक महिला ने रेप का आरोप लगाया था. 28 साल की एडवर्टाइजिंग प्रोफेशनल ने अंकित पर आरोप लगाया कि जुलाई 2013 से अंकित ने शादी का झांसा देकर उनका की बार रेप किया.
महमूद फारुखी: 2015 में 'पीपली लाइव' के को-प्रोड्यूसर पर यूएस की एक महिला ने रेप का आरोप लगाया. 35 साल की कोलंबिया यूनिवर्सिटी की महिला ने कहा कि फारुखी ने उन्हें रिसर्च के काम में मदद करने को कहा था लेकिन बाद में उनका रेप कर दिया.