scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

कभी हाइट बनी करिश्मा के लिए रुकावट, खतरनाक स्टंट करके जीता खतरों की खिलाड़ी

कभी हाइट बनी करिश्मा के लिए रुकावट, खतरनाक स्टंट करके जीता खतरों की खिलाड़ी
  • 1/10
टीवी एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना खतरों के खिलाड़ी 10 को जीतने के बाद बेहद खुश हैं. ये टीवी की पहली फीमेल खतरों के खिलाड़ी बनी हैं. लेकिन करिश्मा का ये सफर आसान नहीं था. एक समय ऐसा भी था जब उन्हें काम मिलने में दिक्कत हुआ करती थी. उन्होंने अपने करियर में काफी मुश्किलों को सामना किया है. आइए आपको इसके बारे में बताएं.
कभी हाइट बनी करिश्मा के लिए रुकावट, खतरनाक स्टंट करके जीता खतरों की खिलाड़ी
  • 2/10
करिश्मा तन्ना ने एकता कपूर के सीरियल क्यूंकि सास कभी बहु थी से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. हालांकि उनके इंडस्ट्री में काम पाना बहुत बड़ा टास्क था. वजह थी करिश्मा की हाइट.
कभी हाइट बनी करिश्मा के लिए रुकावट, खतरनाक स्टंट करके जीता खतरों की खिलाड़ी
  • 3/10
बहुत सी बार हमने रियलिटी शो या कॉमेडी शो में करिश्मा की हाइट को लेकर हंसी मजाक होते देखा है. लेकिन एक समय ऐसा था जब कोई भी डायरेक्टर या प्रोड्यूसर उन्हें अपने शो में नहीं लेना चाहता था. कोई नहीं चाहता था कि उनकी हीरोइन, हीरो से लंबी हो.
Advertisement
कभी हाइट बनी करिश्मा के लिए रुकावट, खतरनाक स्टंट करके जीता खतरों की खिलाड़ी
  • 4/10
इस बारे में बात करते हुए उन्होंने बताया था- मैं ई हाइट को लेकर बहुत सोचती थी क्योंकि जब भी मैं लुक टेस्ट के लिए जाती थी मुझे बोला जाता था 'अरे हीरो छोटा है'. हम आपको नहीं ले सकते क्यूंकि आप लंबी हो. तब मुझे समझ आया कि भारत में हाइट को लेकर दिक्कत होती है. फिर मैंने लोगों से झूठ बोलना शुरू कर दिया कि मेरी हाइट 5'10'' नहीं 5'8'' की है.
कभी हाइट बनी करिश्मा के लिए रुकावट, खतरनाक स्टंट करके जीता खतरों की खिलाड़ी
  • 5/10
इतना ही नहीं करिश्मा ने इस बारे में भी बात की थी कि मॉडलिंग के दिनों में उनके पिता उनकी करियर चॉइस के खिलाफ थे. करिश्मा गुजारती परिवार से हैं. उन्होंने कहा- मेरे पापा नहीं चाहते थे मैं मॉडलिंग करूं. उन्होंने मुझसे बात करना ही बंद कर दिया था. लेकिन मां ने मेरा सपोर्ट किया.
कभी हाइट बनी करिश्मा के लिए रुकावट, खतरनाक स्टंट करके जीता खतरों की खिलाड़ी
  • 6/10
बता दें कि एकता कपूर के साथ करिश्मा तन्ना ने कई सीरियलों में काम किया हुआ है. उन्हें क्यूंकि सास भी कभी बहू थी, कुसुम, देस में निकला होगा चांद, बाल वीर और नागिन 3 संग अन्य कई शोज में देखा जा चुका है.
कभी हाइट बनी करिश्मा के लिए रुकावट, खतरनाक स्टंट करके जीता खतरों की खिलाड़ी
  • 7/10
खतरों के खिलाड़ी 10 में करिश्मा तन्ना ने जबरदस्त परफॉरमेंस करके दिखाई. इसके अलावा उन्होंने बिग बॉस में भी भाग लिया था, लेकिन गौतम गुलाटी से हार गई थीं.
कभी हाइट बनी करिश्मा के लिए रुकावट, खतरनाक स्टंट करके जीता खतरों की खिलाड़ी
  • 8/10
इसके अलावा उन्होंने कॉमेडी में भी हाथ अजमाया हुआ है. साल 2005 में करिश्मा तन्ना ने बॉलीवुड में भी कदम रखा था. उन्होंने फिल्म दोस्ती: फ्रेंड्स फॉरएवर से डेब्यू किया था. इसके अलावा उन्हें फिल्म ग्रैंड मस्ती में भी देखा गया. हालांकि रणबीर कपूर की फिल्म संजू में उनका काम के चर्चे खूब हुए थे.
कभी हाइट बनी करिश्मा के लिए रुकावट, खतरनाक स्टंट करके जीता खतरों की खिलाड़ी
  • 9/10
करिश्मा तन्ना का नाम उनके कुछ को-एक्टर्स और कंटेस्टेंट्स के साथ जुड़ चुका है. बिग बॉस में उनकी दोस्ती उपेन पटेल से हुई, जिनसे बाद में करिश्मा ने सगाई भी की थी. इसके बाद उनके नागिन एक्टर पर्ल वी पुरी के साथ अफेयर की खबरें भी उड़ी थीं.
Advertisement
कभी हाइट बनी करिश्मा के लिए रुकावट, खतरनाक स्टंट करके जीता खतरों की खिलाड़ी
  • 10/10
Photos: Karishma Tanna Official Instagram
Advertisement
Advertisement