इंडस्ट्री में भले ही नेपोटिज्म को लेकर जितनी भी चर्चाएं चल रही हों मगर इसमें कोई दोराय नहीं है कि कई सारे सितारे इंडस्ट्री में ऐसे भी हैं जिन्होंने अपने मेहनत और संघर्ष के दम पर एक मुकाम हासिल किया है. इसमें खतरों के खिलाड़ी सीजन 10 की विनर करिश्मा तन्ना भी शामिल हैं.
करिश्मा तन्ना सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहने वाली सेलिब्रिटी हैं. उनकी तमाम तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं जिन्हें फैन्स खूब पसंद भी करते हैं. एक्ट्रेस ने हाल ही में यलो आउटफिट में कुछ फोटोज शेयर की हैं. फोटोज में वे बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं.
उन्होंने दो अलग-अलग पोस्ट के जरिए कुछ फोटोज शेयर की हैं. फोटोज में उनका यलो आउटफिट शानदार है. उन्होंने एक कैप्शन में लिखा- 'यलो लव.' वहीं उन्होंने दूसरे कैप्शन में लिखा है- 'प्यार हवाओं में होता है.'
फैन्स उनके इस अंदाज की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. बता दें कि फिटनेस और स्टाइल के मामले में बिग बॉस की ये पूर्व कंटेस्टेंट लोगों के लिए इंस्पिरेशन से कम नहीं.
करिश्मा तन्ना ने हाल ही में खतरों के खिलाड़ी सीजन 10 का खिताब जीता और अपनी उप्लब्धियों में एक और ट्रॉफी जोड़ दी.
करिश्मा द्वारा KKK 10 की ट्रॉफी जीतने के बाद से उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट्स पर सभी की नजरें हैं. ऐसा माना जा रहा है कि एक्ट्रेस फिर से बॉलीवुड की किसी फिल्म में नजर आ सकती हैं.
करिश्मा दोस्ती फ्रैंड्स फॉरेवर और ग्रैंड मस्ती जैसी फिल्मों के अलावा साल 2018 में आई फिल्म संजू में नजर आ चुकी हैं. इसके अलावा वे नागिन और कयामत की रात जैसे सीरियल्स का भी हिस्सा रही हैं. कुछ समय पहले ही एक्ट्रेस को अंधेरी स्थित टी सीरीज के ऑफिस के बाहर स्पॉट किया गया था. फिलहाल एक्ट्रेस ने कुछ समय पहले एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि वे मौजूदा हालातों को देखते हुए अभी कम प्रोजक्ट्स ही करेंगी.
फोटो क्रेडिट- @karishmaktanna