सोहा अली खान और करिश्मा कपूर मुंबई में मोनार्क यूनिवर्सल और रैग्ड प्रॉपर्टी एक्सपो 2013 के लिए रैंप पर चलीं. सोहा अली खान सफेद रंग के गाउन में बेहद खूबसूरत दिखीं.
हरे रंग के अनारकली सूट में करिश्मा बहुत खूबसूरत नजर आईं.
अभिनेता राजेश खट्टर के साथ सोहा अली खान.
हरे रंग के अनारकली सूट के साथ करिश्मा ने पारंपरिक अंदाज में मांगटीका लगाया. सुनहरे रंग के दुपट्टे ने उनके पूरे पोशाक की खूबसूरती को और बढ़ाया.
इवेंट में मौजूद एक शख्स ने करिश्मा को प्रपोज भी किया.
करिश्मा बॉलीवुड से दूर हैं, लेकिन रैंप शो और इवेंट्स में नजर आती हैं.
कैमरे को पोज देती करिश्मा कपूर.
रैंप पर करिश्मा की खूबसूरती देखते ही बन रही थी.
इवेंट के सिनेमा जगत के कई जाने-माने चेहरे नजर आए.
कैमरे को पोज देते अभिनेता राजेश खट्टर