कपूर खानदान की लोलो यानी करिश्मा कपूर की दिल्ली के बिजनेसमैन संजय कपूर से शादी का दुखद अंत हुआ. पिछले साल दोनों का तलाक एक दूसरे पर कीचड़ उछालने के बाद हुआ था.
करिश्मा की शादी 29 सितंबर 2003 काे संजय से हुई थी. इससे पहले उनकी सगाई अभिषेक बच्चन से हुई थी. इसके टूटने के कुछ समय बाद संजय से उनका रिश्ता पक्का हुआ था और अपनी शादी के मौके पर गुलाबी लहंगे में करिश्मा बेहद खूबसूरत व खुश लग रही थीं.
लेकिन कुछ समय बाद दोनों में खटपट की खबरें आने लगीं और दो बच्चे होने के बावजूद करिश्मा - संजय अपने रिश्ते को बचा नहीं पाए. बच्चों के साथ करिश्मा काफी पहले मुंबई शिफ्ट हो गई थीं.
तलाक के केस के दौरान दोनों ने एक दूसरे पर जमकर जमकर अारोप लगाए थे. जहां संजय ने करिश्मा पर पैसों के लिए शादी करने का आरोप लगाया था, वहीं करिश्मा ने संजय के करैक्टर को कोर्ट में घसीटा था.
करिश्मा ने अपने केस में संजय पर मानसिक प्रताड़ना का अारोप लगाया था. इसी दौरान संजय का नाम प्रिया सचदेव से जुड़ना शुरू हुआ. दिल्ली बेस्ड मॉडल प्रिया, विक्रम चटवाल से अपनी पहली शादी टूटने के बाद संजय के करीब अाने लगी थीं.
करिश्मा ने ये भी आरोप लगाया था कि प्रिया अपनी बेटी के साथ उनके घर रहती हैं और उनके पति इन दोनों के साथ ही समय बिताते हैं.
बताया जाता है कि रणधीर कपूर कभी भी इस रिश्ते से खुश नहीं थे. करिश्मा के तलाक की सुनवाई के दौरान एक इंटरव्यू में उन्होंने इस बात को खुलकर जाहिर किया था.
हालांकि बुरे समय में करिश्मा को बहन करीना समेत पूरे परिवार का सपोर्ट मिला. करीना तो हर समय उनके साथ रहीं.
बहरहाल अब खबर है कि लोलो बिजनेसमैन संदीप तोषनीवाल को डेट कर रही हैं. पहली बार संदीप, रणधीर कपूर के 70वें बर्थडे सेलिब्रेशन पर नजर आए थे.
खबर तो दोनों के साथ लिव-इन रहने की है. अब देखते हैं कि एक्स पति संजय के तीसरी शादी करने के बाद करिश्मा कब जिंदगी में आगे बढ़ती हैं!