scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

गोविंदा का सक्सेस मंत्र कॉपी करके हिट फिल्मी करियर की प्लानिंग कर रहे कार्त‍िक?

गोविंदा का सक्सेस मंत्र कॉपी करके हिट फिल्मी करियर की प्लानिंग कर रहे कार्त‍िक?
  • 1/7
सिनेमा एक ऐसी फील्ड है जहा कोई भी एक्टर या एक्ट्रेस कभी भी टाइपकास्ट होना नहीं चाहता. सभी कलाकार हमेशा कुछ नया करने की कोशिश करते हैं, कुछ एक्पेरिमेंट करते हैं. अब करें भी क्यों ना, एक बार किसी कलाकार पर टाइपकास्ट का ठप्पा लग जाए तो ये मान लिया जाता है कि उसके करियर पर फुल स्टॉप लग जाएगा. लेकिन कुछ एक्टर होते हैं जुदा जो इन बातों से ऊपर उठकर सिर्फ दर्शकों का मनोरंजन करने में विश्वास रखते हैं.
गोविंदा का सक्सेस मंत्र कॉपी करके हिट फिल्मी करियर की प्लानिंग कर रहे कार्त‍िक?
  • 2/7
ऐसे ही कलाकार हैं गोविंदा जिन्होंने 90 के दशक में लगातार कॉमेडी फिल्में कर अपने करियर में नई ऊंचाइयों को छुआ. गोविंदा ने एक के बाद एक सुपरहिट फिल्में दी. इसमे डेविड धवन के साथ उनकी कुली नंबर 1, शोला और शबनम, हीरो नंबर 1,हसीना मान जाएगी जैसी सुपरहिट फिल्में शामिल हैं.

गोविंदा का सक्सेस मंत्र कॉपी करके हिट फिल्मी करियर की प्लानिंग कर रहे कार्त‍िक?
  • 3/7
अब गोविंदा का करियर जरूर हिचकोले खा रहा है लेकिन लगता है उन्हीं के पदचिन्हों पर चल एक कलाकार बॉलीवुड में अपनी छाप छोड़ने की कोशिश कर रहा है. हम बात कर रहे हैं कार्तिक आर्यन की. ये वहीं कार्तिक आर्यन हैं जिनको बॉलीवुड में पूरे 8 साल हो चले हैं लेकिन अभी तक नहीं बदली है उनकी फिल्मों की शैली.
Advertisement
गोविंदा का सक्सेस मंत्र कॉपी करके हिट फिल्मी करियर की प्लानिंग कर रहे कार्त‍िक?
  • 4/7
अगर कार्तिक आर्यन के अब तक के करियर पर नजर दौड़ाएं तो ये साफ पता चलता है कि उन्होंने हमेशा कॉमेडी जॉनर की फिल्मों पर जोर दिया है. अभी तक कार्तिक ने 9 फिल्में कुल की हैं और उसमें से 6 फिल्में कॉमेडी जॉनर की हैं. इस लिस्ट में प्यार का पंचनामा, सोनू की टीटू की स्वीटी, प्यार का पंचनामा 2 और लुका छुप्पी जैसी हिट फिल्में शामिल हैं.

गोविंदा का सक्सेस मंत्र कॉपी करके हिट फिल्मी करियर की प्लानिंग कर रहे कार्त‍िक?
  • 5/7
अब कार्तिक आर्यन लेकर आ  रहे हैं 'पति पत्नी और वो' जो कल यानी की 6 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. इस मजेदार लव ट्रायंगल में भूमि पेडनेकर कार्तिक की पत्नी का रोल निभा रही हैं तो वहीं अनन्या पांडे उनकी 'वो' का किरदार निभाती नजर आएंगी. ट्रेलर देखकर तो ये साफ पता चलता है कि कार्तिक आर्यन पति पत्नी और वो के रूप में दर्शकों को एक और कॉमेडी फिल्म परोसने वाले हैं जो पूरी तरह मसालेदार होने जा रही है.

गोविंदा का सक्सेस मंत्र कॉपी करके हिट फिल्मी करियर की प्लानिंग कर रहे कार्त‍िक?
  • 6/7
फिल्म में वो गोविंदा के सुपरहिट गाने 'अखियों से गोली मारे' के रीमेक पर भी थिरकते नजर आएंगे. ये अलग बात है कि गोविंदा खुद इस रीमेक से खासा खुश नहीं है. खैर कार्तिक आर्यन के फैंस को ये रीमेक भी पसंद आ रहा है और वो उनकी इस नई फिल्म का भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
गोविंदा का सक्सेस मंत्र कॉपी करके हिट फिल्मी करियर की प्लानिंग कर रहे कार्त‍िक?
  • 7/7
वैसे देखा जाए तो कार्तिक आर्यन को भी गोविंदा की तरह टाइपकास्ट होने का डर नहीं सताता है. उनके करियर का बस एक ही मंत्रा है-'दर्शकों का मनोरंजन'. लगातार इस शैली की फिल्में कर कार्तिक आर्यन ने आज की युवा पीढ़ी में अपनी खास जगह बना ली है जैसी एक वक्त में गोविंदा ने बनाई थी. लेकिन इस सब के बावजूद गोविंदा की तरह वो भी बस अपनी कॉमिक टाइमिंग पर ध्यान दे रहे हैं और एक के बाद एक मास एंटरटेनर फिल्में बना रहे हैं. बताते चले इसी कड़ी में उनकी दो फिल्में-भूल भुलैया 2 और दोस्ताना 2 भी रिलीज होनी है, जो फिर कॉमेडी जार्नर की ही फिल्में हैं.
Advertisement
Advertisement