टीवी सीरियल कार्तिक पूर्णिमा में पूर्णिमा का रोल प्ले करने वाली पाौलोमी दास खूब चर्चा में रहती हैं. चर्चा का कारण है उनका बोल्ड अंदाज और ग्लैमरस तस्वीरें. शो में वे भले ही हमेशा साड़ी और सूट्स पहने सीधी-साधी नजर आती हैं लेकिन रियल लाइफ में वे काफी ग्लैमरस हैं.
असल जिंदगी में पौलोमी कहीं ज्यादा ग्लैमरस और खुले मिजाज वाली हैं. ये अंदाजा आप उनकी फोटोज से लगा सकते हैं.
पौलोमी ने इससे पहले सुहानी सी लड़की में बेबी का किरदार निभाया था तब वे निगेटिव रोल में थीं.
असल जिंदगी में पौलोमी वेस्टर्न और इंडियन दोनों तरह के आउटफिट पहनती हैं. उनका इंस्टाग्राम ग्लैम तस्वीरों से भरा हुआ है.
करियर की बात करें तो पौलोमी करण कुंद्रा के साथ दिल ही तो है और गौरव चोपड़ा के साथ अघोरी में भी नजर आ चुकी हैं.
आजकल दर्शक कार्तिक पूर्णिमा में बतौर पूर्णिमा उनके रोल को काफी पसंद कर रहे हैं.