scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

छह साल बाद मां बनीं टीवी एक्ट्रेस प्रण‍िता पंड‍ित, दिया बेटी को जन्म

छह साल बाद मां बनीं टीवी एक्ट्रेस प्रण‍िता पंड‍ित, दिया बेटी को जन्म
  • 1/8
कसम तेरे प्यार की फेम टीवी एक्ट्रेस प्रण‍िता पंड‍ित मां बन गई हैं. उन्होंने शुक्रवार को अपने पहले बच्चे को जन्म दिया है. एक्ट्रेस ने छह साल बाद मां बनने की इस खुशी को फैंस के साथ शेयर किया है. उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर ये खबर साझा कर फैंस को खुशखबरी दी है.

छह साल बाद मां बनीं टीवी एक्ट्रेस प्रण‍िता पंड‍ित, दिया बेटी को जन्म
  • 2/8
प्रण‍िता ने 2014 में श‍िव‍ि पंड‍ित से शादी की थी. शादी के छह साल बाद उनके घर नया मेहमान आया है. उन्होंने इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट साझा कर लिखा- 'कई महीनों के अंदाजे और एक्साइटमेंट के बाद आख‍िर वो पल आ ही गया...थैंक्यू दुआओं में हमें याद रखने के लिए'.
छह साल बाद मां बनीं टीवी एक्ट्रेस प्रण‍िता पंड‍ित, दिया बेटी को जन्म
  • 3/8
कुछ समय पहले ही प्रण‍िता ने अपनी प्रेग्नेंसी की खबर इंस्टाग्राम पर शेयर की थी. उन्होंने श‍िव‍ि के साथ 6 साल के सफर को भी साझा किया था. फोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा था कि पति श‍िव‍ि के साथ उनका ये सफर किसी फेयरीटेल जैसा था.
Advertisement
छह साल बाद मां बनीं टीवी एक्ट्रेस प्रण‍िता पंड‍ित, दिया बेटी को जन्म
  • 4/8
प्रण‍िता ने प्रेग्नेंसी के दौरान बेबी बंप के साथ फोटोज भी शेयर किए थे. वे बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए अपना मूड बताती रहती थीं. तस्वीरों से पता चलता है कि उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी पीरियड को खूब एंजॉय किया.

छह साल बाद मां बनीं टीवी एक्ट्रेस प्रण‍िता पंड‍ित, दिया बेटी को जन्म
  • 5/8
इंड‍िया टुडे के साथ बातचीत में प्रण‍िता ने बताया था कि वे इसके लिए श्योर नहीं थीं. पिछले एक साल से वे लोग बच्चे को लेकर डिस्कस कर रहे थे. लेकिन प्रेग्नेंट होने के बाद उन्हें ये सबसे बेस्ट फीलिंग लग रही है.

छह साल बाद मां बनीं टीवी एक्ट्रेस प्रण‍िता पंड‍ित, दिया बेटी को जन्म
  • 6/8
वहीं एक और इंटरव्यू में प्रण‍िता ने बच्चे के नाम को लेकर बातचीत की. एक्ट्रेस ने कहा कि उन्हें राश‍ि पर भरोसा है और इसी के अनुसार वे अपने बच्चे का नाम रखेंगी. इसके लिए उन्होंने D, T और Z अक्षरों को शुभ मानती हैं.

छह साल बाद मां बनीं टीवी एक्ट्रेस प्रण‍िता पंड‍ित, दिया बेटी को जन्म
  • 7/8
काम को लेकर प्रण‍िता का कहना है कि वे लंबा ब्रेक नहीं लेंगी. वे जल्द ही काम पर वापस लौटना चाहती हैं. उनका काम भी उनकी जिंदगी का अहम हिस्सा है.

छह साल बाद मां बनीं टीवी एक्ट्रेस प्रण‍िता पंड‍ित, दिया बेटी को जन्म
  • 8/8
प्रण‍िता को कसम तेरे प्यार की सीरियल से पहचान मिली थी. इसके अलावा वे कसौटी जिंदगी की, कवच, काली, झांसी की रानी, जमाई राजा आद‍ि शोज में भी नजर आ चुकी हैं.


Photos: Instagram
Advertisement
Advertisement