कश्मीर को हिंदुस्तान का स्वर्ग माना जाता है. वहां की हसीन और खूबसूरत वादियां हर किसी का मन मोह लेती है. अब जगह भी खूबसूरत हो, मौसम भी लाजवाब हो और बॉलीवुड की वहां दस्तक ना हो, ये तो हो नहीं सकता. बॉलीवुड और कश्मीर का काफी गहरा रिश्ता देखने को मिला है. कश्मीर घाटी कई सुपरहिट फिल्मों की गवाह बनी है. कौन भूल सकता है 1960 का दशक जब बॉलीवुड के सारे रोमांटिक गाने कश्मीर की हसीन वादियों में शूट किए जाते थे. कौन भूल सकता है कि 1979 में रिलीज हुई फिल्म नूरी जिसमें कश्मीर और वहां की परंपराओं को खूबसूरती से दर्शाया गया था.
लेकिन सयम बदला, परिस्थितियां बदली और बदल गया हमारा कश्मीर. 1990 के बाद जम्मू कश्मीर में जबदस्त मिलिटैंसी देखने को मिली. वो कश्मीर के इतिहास में ऐसा दौर था जब कई लोगों ने अपनी जान गवाई, कई जवान शहीद हुए. उस समय राजनीतिक समीकरण भी काफी तेजी से बदले. लेकिन उस एक दौर के चलते बॉलीवुड ने भी कश्मीर की तरफ अपना नजरिया हमेशा के लिए बदल लिया. अब फिल्मों में कश्मीर की हसीन वादियों से ज्यादा आतंकवाद का बोलबाला देखने को मिला. बॉलीवुड में उन फिल्मों को तरजीह दी गई जहां कश्मीर को राजनीतिक मुद्दे की तरह देखा गया. सबसे बड़ा उदाहरण तो इसी हफ्ते रिलीज होने वाली फिल्म शिकारा है. इस फिल्म में कश्मीरी पंड़ितों की कहानी बताई गई है.
तो चलिए बॉलीवुड के चश्मे से करते हैं कश्मीर यात्रा-
1990 से पहले का दौर
जंगलीलेजेंड्री एक्टर शम्मी कपूर की सुपरहिट फिल्म जंगली में कश्मीर का काफी अहम रोल था. लेकिन उस समय कश्मीर की वादियां शांत रहा करती थीं. इसलिए फिल्म जंगली में भी शम्मी कपूर को कश्मीर में रोमांस करता हुआ दिखाया गया है. दोनों का प्यार कश्मीर की घाटी में ही परवान चढ़ता है. (SOURCE- YOUTUBE)