अभिषेक कपूर की अपकमिंग फिल्म 'फितूर' में कटरीना कैफ, आदित्य रॉय कपूर और तब्बू लीड रोल में नजर आएंगे.
'फितूर' का म्यूजिक अमित त्रिवेदी ने दिया है. यह फिल्म 12 फरवरी को रिलीज होगी.
आदित्य ने अपनी फिल्म 'फितूर' के लिए बॉडी स्कल्पटिंग की है. जिसके लिए आदित्य को जी तोड़ मेहनत करनी पड़ी. या यूं कहें कि अपने आप को किरदार के अंदर डालने के लिए फितूर सवार था.
सिद्धार्थ और कटरीना का आमना-सामना छोटे पर्दे पर उन दिनों भी हो चुका है, जब सिद्धार्थ बतौर वीजे चैनल वी के लिए काम किया करते थे.
पहली बार आदित्य और कटरीना कैफ एक साथ दिख रहे हैं. ऑन स्क्रीन इनका एपीयरेंस गजब का लग रहा है.
फिल्म की शूटिंग कश्मीर की खूबसूरत लोकेशन पर की गई है. फिल्म अगले साल 12 फरवरी को रिलीज होगी.
ट्रेलर और गानों में कटरीना और आदित्य की इंटेंस केमिस्ट्री साफ नजर आ रही है. फिल्म में दोनों नूर और फिरदौस के रोल में नजर आएंगे.
कटरीना कैफ रेड हेयर में बहुत ही खूबसूरत लग रही हैं.
ये फिल्म चार्ल्स डिकेंस की नॉवेल 'ग्रेट एक्सपेक्टेशंस' पर बेस्ड है.
बेगम हजरत के किरदार में तब्बू एक बार फिर ऑडियंस को लुभाने के लिए तैयार हैं.