पिछले कुछ समय से कटरीना कैफ ने अपने अभिनय से लोगों को काफी प्रभावित किया है. कटरीना जल्द ही अक्षय कुमार की फिल्म सूर्यवंशी में नजर आएंगी. एक्ट्रेस इन दिनों क्वारनटीन में हैं और अपनी बहन इसाबेल कैफ की कंपनी एंजॉय कर रही हैं.
कटरीना कैफ ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है जिसमें वे अपनी बहन इसाबेल कैफ के साथ नजर आ रही हैं. इस दौरान दोनों बहने पोज दे रही हैं.
दोनों न्यूड मेकअप और केजुअल वीयर में हैं. बता दें कि दोनों बहनें खास बॉन्डिंग शेयर करती हैं और दोनों की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर खूब चर्चा बटोरती हैं.
कटरीना कैफ ने इंस्टाग्राम पर इसाबेल कैफ के साथ की तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- शनिवार मुबारक हो. या इसे अब हम लोग आम दिन जैसा कह सकते हैं.
खुद इसाबेल ने भी इस सेल्फी को अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है. कटरीना और इसाबेल की इस तस्वीर को प्रशंसक काफी पसंद कर रहे हैं.
कटरीना कैफ कोरोना वायरस के प्रकोप से वाकिफ हैं. वे ना सिर्फ लोगों की मदद के लिए चैरिटी कर रही हैं बल्कि वे प्रशंसकों से घर के अंदर रहने का भी आग्रह कर रही हैं.
वर्क फ्रंट की बात करें तो जहां एक तरफ उनकी फिल्म सूर्यवंशी रिलीज होने के लिए तैयार है वहीं दूसरी तरफ उनकी छोटी बहन इसाबेल भी आयुष शर्मा के अपोजिट फिल्म में नजर आएंगी.