scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

बी ग्रेड फिल्म से कटरीना ने इंडस्ट्री में रखा कदम, कड़ी मेहनत से बनाया सफल मुकाम

बी ग्रेड फिल्म से कटरीना ने इंडस्ट्री में रखा कदम, कड़ी मेहनत से बनाया सफल मुकाम
  • 1/8
कटरीना कैफ बॉलीवुड का एक जाना-माना नाम हैं. अपनी मेहनत के बलबूते ही कटरीना को अब कोई आउटसाइडर नहीं बल्कि इंसाइडर कहकर बुलाता है.
बी ग्रेड फिल्म से कटरीना ने इंडस्ट्री में रखा कदम, कड़ी मेहनत से बनाया सफल मुकाम
  • 2/8
कटरीना कैफ ने बॉलीवुड के हर बड़े सितारे के साथ काम किया है. वो उन अभिनेत्रियों में शुमार हैं जिन्होंने तीनों खान संग भी फिल्म की हैं. ऐसे में इस इंडस्ट्री में कटरीना की पकड़ काफी मजबूत मानी जाती है.
बी ग्रेड फिल्म से कटरीना ने इंडस्ट्री में रखा कदम, कड़ी मेहनत से बनाया सफल मुकाम
  • 3/8
लेकिन जिस कटरीना कैफ के लैविश लाइफस्टाइल को देख लोग खुश होते हैं, उन्हें शायद ही ये पता हो कि एक जमाने में कटरीना ने किस तरह के संघर्ष किए थे.
Advertisement
बी ग्रेड फिल्म से कटरीना ने इंडस्ट्री में रखा कदम, कड़ी मेहनत से बनाया सफल मुकाम
  • 4/8
कटरीना कैफ ने अपना डेब्यू किसी बड़ी फिल्म से नहीं किया था. उन्होंने एक बी ग्रेड फिल्म के जरिए अपने करियर की शुरुआत की थी.
बी ग्रेड फिल्म से कटरीना ने इंडस्ट्री में रखा कदम, कड़ी मेहनत से बनाया सफल मुकाम
  • 5/8
कटरीना ने साल 2003 में रिलीज हुई फिल्म बूम में काम किया था. अब कहने को इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और गुलशन ग्रोवर जैसे बड़े सितारे थे, लेकिन फिर भी इस फिल्म को दर्शकों सिरे से नकार दिया था.
बी ग्रेड फिल्म से कटरीना ने इंडस्ट्री में रखा कदम, कड़ी मेहनत से बनाया सफल मुकाम
  • 6/8
लेकिन इस बी ग्रेड फिल्म में भी लोगों की नजर गई थी कटरीना कैफ के बोल्ड अंदाज पर. फिल्म में कटरीना का गुलशन ग्रोवर संग किसिंग सीन खूब सुर्खियों में रहा था.
बी ग्रेड फिल्म से कटरीना ने इंडस्ट्री में रखा कदम, कड़ी मेहनत से बनाया सफल मुकाम
  • 7/8
लेकिन कटरीना कैफ की जिंदगी की ये एकलौती और आखिरी बी ग्रेड फिल्म थी क्योंकि इसके बाद सलमान खान की नजर उन पर पड़ी और उनका करियर सरपट दौड़ पड़ा. कटरीना ने सलमान संग फिल्म मैंने प्यार क्यों किया में काम किया. इसके बाद कटरीना ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.
बी ग्रेड फिल्म से कटरीना ने इंडस्ट्री में रखा कदम, कड़ी मेहनत से बनाया सफल मुकाम
  • 8/8
कई मौकों पर कटरीना की कमजोर हिंदी का मजाक बना, लेकिन उन्होंने अपनी मेहनत से सभी का दिल जीता. कटरीना ने नमस्ते लंदन, धूम 3, एक था टाइगर, जब तक है जान जैसी कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया. आज आलम ये है कि कटरीना कैफ बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में गिनी जाती हैं और उनकी फीस कई मेल स्टार्स से भी ज्यादा है.

(INSTAGRAM)
Advertisement
Advertisement