scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

टॉवल के बाद अब नींद में कटरीना, इंस्टा पर हुए 10 लाख फॉलोअर्स

टॉवल के बाद अब नींद में कटरीना, इंस्टा पर हुए 10 लाख फॉलोअर्स
  • 1/12
कटरीना कैफ ने तीन दिन पहले ही इंस्टाग्राम पर डेब्यू किया है और तीन दिनों में ही उनके 10 लाख फॉलोअर्स हो गए हैं. कटरीना ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर पोस्ट की है. उसमें उन्होंने लिखा कि मैं सुबह उठने के बाद ऐसी लगती हूं.
टॉवल के बाद अब नींद में कटरीना, इंस्टा पर हुए 10 लाख फॉलोअर्स
  • 2/12
कटरीना कैफ ने हाल ही इंटाग्राम पर अपना अकाउंट बनाया है. कटरीना ने अपने अकांउट पर अब टॉवल पहने तस्वीर शेयर की है. उनकी यह तस्वीर हॉलीवुड के मशहूर फोटोग्राफर मारिओ टेस्टिनो ने क्लिक की है. और यह तस्वीर मारिओ के टॉवल सीरीज में से एक है.
टॉवल के बाद अब नींद में कटरीना, इंस्टा पर हुए 10 लाख फॉलोअर्स
  • 3/12
सोशल मीडिया से दूर रहने वाली एक्ट्रेस कटरीना कैफ ने कुछ महीने पहले ही अपना फेसबुक अकाउंट बनाया था. अब कटरीना इंस्टाग्राम पर भी आ गई हैं.
Advertisement
टॉवल के बाद अब नींद में कटरीना, इंस्टा पर हुए 10 लाख फॉलोअर्स
  • 4/12
कटरीना को इंस्टाग्राम पर उनके एक्स बॉयफ्रेंड सलमान ने भी वेलकम किया. सलमान ने कटरीना संग अपनी तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, प्लीज टाइगरेस जिंदा है को इंस्टा पर वेलकम करिए.
टॉवल के बाद अब नींद में कटरीना, इंस्टा पर हुए 10 लाख फॉलोअर्स
  • 5/12
सोशल मीडिया से दूर रहने वाली एक्ट्रेस कटरीना कैफ ने कुछ महीने पहले ही अपना फेसबुक अकाउंट बनाया था. अब कटरीना इंस्टाग्राम पर भी आ गई हैं.
टॉवल के बाद अब नींद में कटरीना, इंस्टा पर हुए 10 लाख फॉलोअर्स
  • 6/12
कुछ ही घटों में कटरीना के चार लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हो गए हैं.
टॉवल के बाद अब नींद में कटरीना, इंस्टा पर हुए 10 लाख फॉलोअर्स
  • 7/12
बहुत सालों से कटरीना सोशल मीडिया से दूर थीं. वो अपनी पर्सनल लाइफ को पब्लिक से दूर ही रखना चाहती थीं. लेकिन रणबीर कपूर से ब्रेकअप के बाद उन्होंने फेसबुक पर डेब्यू किया.
टॉवल के बाद अब नींद में कटरीना, इंस्टा पर हुए 10 लाख फॉलोअर्स
  • 8/12
बता दें कि बुधवार को कटरीना ने अपने फेसबुक अकाउंट पर पोस्ट कर बताया था कि वो 27 अप्रैल को कुछ करने वाली हैं.
टॉवल के बाद अब नींद में कटरीना, इंस्टा पर हुए 10 लाख फॉलोअर्स
  • 9/12
 लोगों ने कटरीना के इस पोस्ट के तरह-तरह के कयास लगाए थे. कुछ को लगा कि वो अपनी फिल्म 'जग्गा जासूस' को लेकर कुछ अनाउंसमेंट करने वाली हैं.
Advertisement
टॉवल के बाद अब नींद में कटरीना, इंस्टा पर हुए 10 लाख फॉलोअर्स
  • 10/12
इंस्टाग्राम ज्वॉइन करने के बाद कटरीना ने बताया कि मुझे @KatrinaKaif हैंडल मिल गया. आज इंस्टाग्राम के इंटरनेशनल टीम के कुछ लोगों के साथ मैं कुछ फन इवेंट करने वाली हूं.
टॉवल के बाद अब नींद में कटरीना, इंस्टा पर हुए 10 लाख फॉलोअर्स
  • 11/12
फिल्मों की बात करें तो सलमान और कटरीना की फिल्म 'टाइगर जिंदा है' 22 दिसंबर को रिलीज होने वाली है.
टॉवल के बाद अब नींद में कटरीना, इंस्टा पर हुए 10 लाख फॉलोअर्स
  • 12/12
सोशल मीडिया के जरिए अब कटरीना अपने फैंस के साथ जुड़ना चाहती हैं, जिससे उन्हें अपने फिल्मों के प्रमोशन में भी मदद मिलेगी.
Advertisement
Advertisement