बॉलीवुड में दो एक्ट्रेसेज के बीच में कैट फाइट और कोल्ड वार होना कोई नई बात नहीं लेकिन कई बार बात इतनी बढ़ जाती है कि खबरों का हिस्सा बनते देर नहीं लगती. ऐसा ही कुछ एक पार्टी के दौरान बॉलीवुड की टॉप की दो एक्ट्रेसेज के बीच देखने को मिला. दीपिका पादुकोण के पार्टी में आते ही कटरीना कैफ पार्टी छोड़कर जल्दी ही निकल गईं. लगता है इन दोनों का कोल्ड वार अभी तक खत्म नहीं हुआ है. रणबीर कपूर की वजह से इन दोनों के बीच ये दरार आई जो अभी भी भरी नहीं है.
बता दें कि शाहरुख खान के बर्थ पार्टी में पहुंचीं रणबीर कपूर की एक्स गर्लफ्रेंड रही दीपिका पादुकोण और कटरीना कैफ दोनों ही किंग खान की करीबी हैं.
मुंबई स्िथत अलीबाग के फार्म में शाहरुख खान के बर्थ डे की पार्टी रखी गई थी. इस मौके पर फैमिली के अलावा शाहरुख के कई करीबी दोस्त और बी टॉउन सेलेब्स इस पार्टी में पहुंचे.
चंकी पांडे, भावना पांडे, संजय कपूर और दोस्त
आलिया भट्ट और सिद्धार्थ मल्होत्रा
करण जौहर, आलिया और फराह खान
सुजैन खान और सुहाना की फ्रेंड अनन्या पांडे.
Photos: Yogen Shah