scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

खुद गाजर उगाती हैं कटरीना कैफ, हैरान कर देगा इस एक्ट्रेस का लाइफस्टाइल

खुद गाजर उगाती हैं कटरीना कैफ, हैरान कर देगा इस एक्ट्रेस का लाइफस्टाइल
  • 1/7
बॉलीवुड टॉप एक्ट्रेस कटरीना कैफ की खूबसूरती का हर कोई दीवाना है. लेकिन अगर आप इस एक्ट्रेस के लाइफस्टाइल की के बारे में जानेंगे तो ये दीवानगी डबल हो जाएगी. अपनी ही धुन में लाइफ जीने वाली इस एक्ट्रेस के लाइफस्टाइल के बारे में अाइए तस्वीरों में जानें:
खुद गाजर उगाती हैं कटरीना कैफ, हैरान कर देगा इस एक्ट्रेस का लाइफस्टाइल
  • 2/7
कटरीना कैफ पेट लवर है इसकी गवाह उनकी ये तस्वीर है. कटरीना ने हाल ही में अपने घर पर रखे गए तोते के साथ इस तस्वीर को फेसबुक पर शेयर करते हुए लिखा था 'हर घर को एक Pet की जरूरत होती है.''
खुद गाजर उगाती हैं कटरीना कैफ, हैरान कर देगा इस एक्ट्रेस का लाइफस्टाइल
  • 3/7
कटरीना कैफ पर्सनल लाइफ में कितनी मल्टीटास्किंग है ये आप खुद तस्वीर में ही देख लें. कटरीना कैफ हाथ में एक हिन्दी किताब पकड़े हुए योगा पोज दे रही हैं और ध्यान दें तो वह वॉशरूम में हैं. इस तस्वीर में उन्होंने पीस ऑफ मांइड की बात की है.
Advertisement
खुद गाजर उगाती हैं कटरीना कैफ, हैरान कर देगा इस एक्ट्रेस का लाइफस्टाइल
  • 4/7
कटरीना कैफ को खुद से बेहद प्यार है. वह अपनी बॉडी को फिट दिखने के लिए खूब एक्सरसाइज करती हैं. उनकी छरहरी काया का यही राज है कि वह अपनी बॉडी शेपिंग पर खूब ध्यान देती हैं.
खुद गाजर उगाती हैं कटरीना कैफ, हैरान कर देगा इस एक्ट्रेस का लाइफस्टाइल
  • 5/7
कटरीना कैफ को अपने पीले रंग के इस ब्लैंकेट से बेहद प्यार है.  कटरीना ने खुद इंस्टाग्राम पर इस बात का खुलसा किया था कि वह
खुद गाजर उगाती हैं कटरीना कैफ, हैरान कर देगा इस एक्ट्रेस का लाइफस्टाइल
  • 6/7
कटरीना कैफ ने उन सभी लड़कि‍यों को एक बहुत अच्छी सलाह दी है जो इस बात को लेकर कंफ्यूज रहती हैं कि क्या पहने? कटरीना ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा है, 'अगर आप कंफ्यूज हैं तो सेल्फी क्ल‍िक करें और देखें आप पर क्या अच्छा लग रहा है. '
खुद गाजर उगाती हैं कटरीना कैफ, हैरान कर देगा इस एक्ट्रेस का लाइफस्टाइल
  • 7/7
कटरीना किचन गार्डन की बहुत बड़ी शौकीन है. यहां तक कि कटरीना अपने घर सब्जी उगाती भी हैं. उन्होंने अपने किचन गार्डन से निकाली गई गाजर के साथ तस्वीर शेयर की थी. इस तस्वीर को शेयर कर उन्होंने अपने फैन्स को बताया कि आप घर पर भी गाजर उगा सकते हैं.
Advertisement
Advertisement