IPL 5 के उद्घाटन समारोह में परफॉर्म करने वाली इंटरनेशनल पॉप स्टार कैटी पैरी और बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा को चेन्नई में साथ समय बिताते देखा गया.
प्रियंका और कैटी ने चेन्नई की खूबसूरती देखने के लिए अपनी सवारी के रूप में चुना 'ऑटोरिक्शा'.
'PC' और कैटी दोनों ही अपने-अपने आउटफिट में गज़ब ढा रही थीं.
दोनों ने मिलकर शॉपिंग का भी लुत्फ उठाया.
कैटी भारत आकर प्रियंका के साथ मिलकर इस देश के रंग में रंगी हुई नजर आईं.