scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

KBC सीजन 1 में ऐसे दिखते थे अमिताभ, 11 सालों में कितना बदल गया 'खेल'

KBC सीजन 1 में ऐसे दिखते थे अमिताभ, 11 सालों में कितना बदल गया 'खेल'
  • 1/12
छोटे पर्दे का सबसे लोकप्रिय रियलिटी टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति बहुत जल्द एक बार फिर वापसी करने जा रहा है. हालांकि अमिताभ की तबीयत बिगड़ने और उन्हें कोरोना इनफेक्शन होने के चलते संभव है कि इस बार शो के एपिसोड थोड़ी देरी से प्रसारित हों. शो के रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं और प्रोमो भी जारी किए जा चुके हैं. जाहिर है कि शो एक बार फिर से पहले से काफी नए और अलग अंदाज में सबके सामने आएगा. कोरोना के चलते हो सकता है क‍ि इस बार ऑडियंस शो में नहीं हो और ये भी संभव है कि शो कंटेस्टेंट और बिग बी के बीच लाइव स्ट्रीम कराकर खेला जाए.

इस साल शो का 12वां सीजन प्रसारित होगा और पिछले 11 सालों में शो बहुत ज्यादा बदल चुका है. नया सीजन शुरू होने में थोड़ा वक्त है और उससे पहले हम आपको ले कर चल रहे हैं सीजन 1 से लेकर सीजन 11 तक के सफर पर. जानते हैं कि पिछले 11 सालों के दौरान शो में क्या क्या बदलाव हुए हैं.
KBC सीजन 1 में ऐसे दिखते थे अमिताभ, 11 सालों में कितना बदल गया 'खेल'
  • 2/12
सीजन 1

ब्रिटिश प्रोग्राम Who wants to be a Millionaire की थीम पर आधारित शो कौन बनेगा करोड़पति के पहले सीजन का पहला एपिसोड 3 जुलाई 2000 को प्रसारित हुआ. स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाले इस शो में कंटेस्टेंट 1 करोड़ रुपये तक की धनराशि जीत सकते थे. अमिताभ के होस्ट करने के अंदाज ने इस शो को बेहद पॉपुलर कर दिया था. पहला सीजन 2001 तक चला था.
KBC सीजन 1 में ऐसे दिखते थे अमिताभ, 11 सालों में कितना बदल गया 'खेल'
  • 3/12
सीजन 2

शो का दूसरा सीजन साल 2005 में शुरु हुआ और इस बार शो की उच्चतम धनराशि 2 करोड़ कर दी गई. यानि कंटेस्टेंट कौन बनेगा करोड़पति द्वितीय में 2 करोड़ रुपये तक जीत सकते थे. हालांकि शूटिंग के दौरान 85 में से 61 एपिसोड शूट करने के बाद साल 2006 में अमिताभ बीमार हो गए जिसके बाद स्टार प्लस ने प्रोडक्शन रोक देने का फैसला किया.
Advertisement
KBC सीजन 1 में ऐसे दिखते थे अमिताभ, 11 सालों में कितना बदल गया 'खेल'
  • 4/12
सीजन 3

साल 2007 में दर्शकों का पसंदीदा रियलिटी क्विज शो एक बार फिर से लौटा और इस बार बहुत कुछ बदल चुका था. एक तरफ जहां शो का सेट पूरी तरह से बदल गया था वहीं बदल दिया गया था शो का होस्ट भी. तीसरा सीजन सुपरस्टार शाहरुख खान ने होस्ट किया. उन्होंने खेल का अंदाज भी बदल दिया. हालांकि शो की प्राइज मनी उतनी ही रखी गई थी लेकिन बावजूद इसके शो की रेटिंग काफी डाउन हो गई क्योंकि दर्शक शायद बिग बी का वो गंभीर अंदाज मिस कर रहे थे.
KBC सीजन 1 में ऐसे दिखते थे अमिताभ, 11 सालों में कितना बदल गया 'खेल'
  • 5/12
सीजन 4

साल 2010 में मेकर्स ने शो की टीआरपी को वापस बुलंदियों पर पहुंचाने के लिए अमिताभ को वापस लाने का फैसला किया. शो को अमिताभ के बर्थडे पर ही लॉन्च किया गया. पहले सीजन से लेकर चौथे सीजन तक सेट की चमक दमक से लेकर कुर्सियों और कंप्यूटर तक बहुत कुछ बदल गया था.

पहले और दूसरे सवाल के लिए अब 30 सेकेंड, तीसरे से सातवें सवाल तक के लिए 45 सेकेंड और 8वें सवाल से 13वें सवाल तक के लिए कोई समय सीमा नहीं थी. इसके अलावा शो की प्राइज मनी 2 करोड़ से बढ़ाकर 5 करोड़ कर दी गई. इसके अलावा डबल डिप और आस्क द एक्सपर्ट लाइफलाइन भी इसी सीजन में इंट्रोड्यूस की गई थी.
KBC सीजन 1 में ऐसे दिखते थे अमिताभ, 11 सालों में कितना बदल गया 'खेल'
  • 6/12
सीजन 5

साल 2011 में आया शो का पांचवा सीजन जिसमें दो नए बदलाव किए गए. पहला तो ये कि इस बार कंटेस्टेंट खुद खेल के लिए पड़ावों का चुनाव कर सकते थे और दूसरा ये कि इस सीजन में घर बैठे जीतो जैकपॉट कॉम्पटीशन लॉन्च किया गया.
KBC सीजन 1 में ऐसे दिखते थे अमिताभ, 11 सालों में कितना बदल गया 'खेल'
  • 7/12
सीजन 6

शो के इस सीजन की शुरुआत साल 2012 में हुई और ये साल 2013 तक चला. इस शो में दूसरा 'मौका नाम' का सेशन लॉन्च किया गया जिसमें सामाजिक रूप से निष्कासित किए गए लोगों को खेल में आने का मौका दिया गया.
KBC सीजन 1 में ऐसे दिखते थे अमिताभ, 11 सालों में कितना बदल गया 'खेल'
  • 8/12
सीजन 7

साल 2013 में आए इस सीजन में सवालों की संख्या 13 से बढ़ाकर 15 कर दी गई और साथ ही कुछ ऐसा हुआ जिसने दर्शकों का एक्साइटमेंट कई गुना बढ़ा दिया. शो की उच्चतम धनराशि बढ़ाकर 5 करोड़ से 7 करोड़ रुपये कर दी गई. इसी सीजन में पावर पपलू लाइफलाइन भी लॉन्च की गई.
KBC सीजन 1 में ऐसे दिखते थे अमिताभ, 11 सालों में कितना बदल गया 'खेल'
  • 9/12
सीजन 8

शो के इस सीजन की शुरुआत हुई साल 2014 में. शो की प्राइज मनी उतनी ही रखी गई बस कुछ छोटे-मोटे बदलाव हुए. जैसे डबल डिप लाइफलाइन को हटा कर 50-50 को जोड़ दिया गया. फ्लिप को त्रिगुणी लाइफलाइन से रिप्लेस कर दिया गया और फोन ए फ्रेंड लाइफलाइन की समय सीमा 30 सेकंड कर दी गई.
Advertisement
KBC सीजन 1 में ऐसे दिखते थे अमिताभ, 11 सालों में कितना बदल गया 'खेल'
  • 10/12
सीजन 9

इस सीजन में बाकी ज्यादातर चीजें पहले जैसी ही रहीं बस 50-50 लाइफलाइन को डबल डिप से रिप्लेस कर दिया और त्रिगुणी लाइफलाइन को प्लस वन ने रिप्लेस कर दिया. फोन ए फ्रेंड लाइफलाइन में भी वीडियो कॉल का विकल्प दिया गया था.
KBC सीजन 1 में ऐसे दिखते थे अमिताभ, 11 सालों में कितना बदल गया 'खेल'
  • 11/12
सीजन 10

साल 2018 में शुरु हुए इस 10वें सीजन में फोन ए फ्रेंड लाइफलाइन हटा दी गई और इसकी जगह आस्क द एक्सपर्ट लाइफलाइन शुरू की गई.
KBC सीजन 1 में ऐसे दिखते थे अमिताभ, 11 सालों में कितना बदल गया 'खेल'
  • 12/12
सीजन 11

शो के 11वें सीजन की शुरुआत हुई अड़े रहो टैगलाइन के साथ. इसी सीजन से कर्मवीर एपिसोड्स की भी शुरुआत हुई जिसमें किसी ऐसे शख्स को बुलाया जाता था जिसने सामाजिक रूप से कोई बड़ी उपलब्धि हासिल की हो.

सीजन 12

शो का 12वां सीजन जल्द ही शुरु होगा लेकिन अमिताभ की तबीयत बिगड़ने के चलते माना जा रहा है कि शो थोड़ा लेट हो सकता है.
Advertisement
Advertisement