सीजन 4
साल 2010 में मेकर्स ने शो की टीआरपी को वापस बुलंदियों पर पहुंचाने के लिए अमिताभ को वापस लाने का फैसला किया. शो को अमिताभ के बर्थडे पर ही लॉन्च किया गया. पहले सीजन से लेकर चौथे सीजन तक सेट की चमक दमक से लेकर कुर्सियों और कंप्यूटर तक बहुत कुछ बदल गया था.
पहले और दूसरे सवाल के लिए अब 30 सेकेंड, तीसरे से सातवें सवाल तक के लिए 45 सेकेंड और 8वें सवाल से 13वें सवाल तक के लिए कोई समय सीमा नहीं थी. इसके अलावा शो की प्राइज मनी 2 करोड़ से बढ़ाकर 5 करोड़ कर दी गई. इसके अलावा डबल डिप और आस्क द एक्सपर्ट लाइफलाइन भी इसी सीजन में इंट्रोड्यूस की गई थी.