scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

गोवा में एंजॉय कर रही कविता कौश‍िक, बिकिनी में शेयर की फोटो

गोवा के समंदर में एंजॉय कर रही कविता कौश‍िक, बिकिनी में शेयर की फोटो
  • 1/8
चंद्रमुखी चौटाला उर्फ कविता कौश‍िक अपनी बोल्ड तस्वीरों को लेकर चर्चा में रहती हैं. आए दिन अलग-अलग फिटनेस पोज में उनकी फोटोज सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. पिछले कुछ दिनों से कविता अपनी बिकिनी फोटोज को लेकर इंटरनेट पर छाई हुई हैं. अब उन्होंने गोवा में एंजॉय करते हुए एक और ग्लैमरस फोटो शेयर की है.
गोवा के समंदर में एंजॉय कर रही कविता कौश‍िक, बिकिनी में शेयर की फोटो
  • 2/8
समंदर के पानी का आनंद लेते हुए कविता ने एक शानदार फोटो शेयर की है. इसमें कविता नियोन पिंक कलर की बिकिनी पहने नजर आ रही हैं.

गोवा के समंदर में एंजॉय कर रही कविता कौश‍िक, बिकिनी में शेयर की फोटो
  • 3/8
उन्होंने फोटो में पति रोनित बिस्वास को टैग कर लिखा, 'tanned! श्याम रंग हो गई तोसे नैना मिलाइके, हो जी रे नैना मिलाइके या कि हॉलिडे पे जाइके...मिल्की बार से चॉकलेट गनैस हो गई रे तोसे नैना मिलाइके'   

Advertisement
गोवा के समंदर में एंजॉय कर रही कविता कौश‍िक, बिकिनी में शेयर की फोटो
  • 4/8
पिछले दिनों उन्होंने मेडिटेशन करते हुए एक फोटो साझा की थी. इसमें भी वे ग्लैमरस अंदाज में नजर आईं. इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'भगवान सबसे पहले अपने अंदर मिलेंगे...मंदिर जाने से पहले या मूरत की पूजा करने से पहले आप सबसे पहले अपने अंदर उसके लिए प्यार जगाने की कोश‍िश करें जिसने आपको बनाया है.'

गोवा के समंदर में एंजॉय कर रही कविता कौश‍िक, बिकिनी में शेयर की फोटो
  • 5/8
कविता के पति रोनित बिस्वास ने भी गोवा हॉलिडे की कुछ तस्वीरें साझा की है. दोनों गोवा के बीच पर पत्थरों पर रिलैक्स करते नजर आ रहे हैं.

गोवा के समंदर में एंजॉय कर रही कविता कौश‍िक, बिकिनी में शेयर की फोटो
  • 6/8
उन्होंने वहां के खूबसूरत सनसेट की फोटो भी शेयर की है. इनमें समंदर में पत्थरों के पार डूबते सूरज को देखना शांति का एहसास दिला रहा है.

गोवा के समंदर में एंजॉय कर रही कविता कौश‍िक, बिकिनी में शेयर की फोटो
  • 7/8
बता दें कविता फिटनेस फ्रीक भी हैं. अलग-अलग योगासन में वे अपनी फिटनेस फोटोज शेयर करती रहती हैं. इनमें कविता कौश‍िक की फिटनेस वाकई देखने लायक है.

गोवा के समंदर में एंजॉय कर रही कविता कौश‍िक, बिकिनी में शेयर की फोटो
  • 8/8
फोटोज: इंस्टाग्राम
Advertisement
Advertisement