एक्ट्रेस कविता कौशिक अपने बोल्ड और बेबाक राय की वजह से चर्चा में रहती हैं. पिछले दिनों रामायण को लेकर ट्रोल होने पर एक्ट्रेस ने ट्रोर्ल्स को इसका तगड़ा जवाब दिया था. एक बार फिर कविता अपने वर्क आउट फोटोज को लेकर चर्चा में हैं. उन्होंने पति रोनित बिस्वास संग एक्सरसाइज करते हुए फोटोज शेयर किए हैं.
इनमें कविता और रोनित फ्लोर पर स्ट्रेचिंग करते नजर आ रहे हैं. इनमें दोनों अलग-अलग पोजीशन में स्ट्रेचिंग करते देखे जा सकते हैं. फोटोज शेयर करते हुए कविता ने लिखा- 'स्ट्रेच्च्च्च'.
उनकी इस फोटो को कई लोगों ने लाइक किया है. इनमें कुछ ने पॉजिटिव कमेंट्स दिए हैं तो कुछ लोगों ने कविता के पॉपुलर शो एफआईआर को री-टेलीकास्ट करवाने को कहा.
एक यूजर ने लिखा- मैडम प्लीज सब (चैनल) को एफआईआर दोबारा टेलीकास्ट करवाने को कहें. वहीं एक यूजर ने लिखा- एफआईआर मेरे डेली रूटीन में शामिल था.
वहीं कुछ लोगों ने कविता की तारीफ की है. एक यूजर ने लिखा- समय का सदुपयोग. सेहत के लिए फायदेमंद. वहीं एक यूजर ने लिखा- आप दूसरे सेलिब्रिटीज से अलग हैं.
बता दें कविता पिछले दिनों रामायण के री-टेलीकास्ट को लेकर ट्रोल हुईं थी. उन्होंने कहा था कि अभी कोरोना वायरस की वजह से लगे लॉकडाउन में हमें रामायण देखने को कहा जा रहा है. इसपर ट्रोर्ल्स ने उनपर निशाना साणा था. हालांकि कविता ने भी उनका मुंहतोड़ जवाब दिया था.
कविता अपने वर्कआउट फोटोज अक्सर शेयर करती रहती हैं. वे फिटनेस फ्रीक हैं. उनके योग और वर्कआउट टिप्स लोगों को काफी पसंद है.
Photos: Kavita Kaushik_Instagram