scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

जनवरी में की थी चंद्रमुखी चौटाला ने शादी, 5 महीने बाद हुई पक्की

जनवरी में की थी चंद्रमुखी चौटाला ने शादी, 5 महीने बाद हुई पक्की
  • 1/7
छोटे पर्दे की चंद्रमुखी चौटाला यानी कवि‍ता कौश‍िक ने जनवरी 2017 में अपने बेस्ट फ्रेंड रोनित बिस्वास से शादी की थी.
जनवरी में की थी चंद्रमुखी चौटाला ने शादी, 5 महीने बाद हुई पक्की
  • 2/7
27 जनवरी को केदारनाथ मंदिर में कविता कौशिक और रोनित ने अग्न‍ि के सात फेरे लिए. कविता के इतनी जल्दी शादी करने के पीछे उनकी प्रेग्नेंसी बताई जा रही थी. हालांकि इस खबर को उन्होंने सिरे से नकार दिया था.
जनवरी में की थी चंद्रमुखी चौटाला ने शादी, 5 महीने बाद हुई पक्की
  • 3/7
कविता के बॉयफ्रेंड रोनित बिस्वास एक ब्रांड डायरेक्टर हैं और कविता अक्सर उनके साथ अपनी रोमांटिक तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं.
Advertisement
जनवरी में की थी चंद्रमुखी चौटाला ने शादी, 5 महीने बाद हुई पक्की
  • 4/7
वैसे शादी के 5 महीने बाद कविता की शादी को मान्यता मिली है. चौंकिए मत! दरअसल, कविता की शादी रजिस्टर को गई है और हाल ही में उनका मैरिज सर्ट‍िफिकेट उन्हें मिला है. कविता ने फैन्स के लिए इसकी तस्वीरें भी शेयर की हैं.
जनवरी में की थी चंद्रमुखी चौटाला ने शादी, 5 महीने बाद हुई पक्की
  • 5/7
बताया जाता है कि कविता की शादी के दौरान काफी बर्फबारी भी हुई थी. इस दौरान उनके परिवार के सदस्य और उनकी खास दोस्त आशका गोरडिया भी मौजूद थीं.
जनवरी में की थी चंद्रमुखी चौटाला ने शादी, 5 महीने बाद हुई पक्की
  • 6/7
वैसे कविता और रोनित की शादी से जुड़ी एक दिलचस्प बात ये है कि जिस मंदिर में इन दोनों ने शादी की, मान्यताओं के अनुसार वहीं भगवान शिव और पार्वती का भी विवाह हुआ था.
जनवरी में की थी चंद्रमुखी चौटाला ने शादी, 5 महीने बाद हुई पक्की
  • 7/7
फिलहाल टीवी के बिजी शेड्यूल से दूर कविता अपने घर और पति को पूरा वक्त दे रही हैं. देखते हैं कि क्या जल्द ही वह कोई गुड न्यूज भी सुनाती हैं!
Advertisement
Advertisement