scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

करोड़पत‍ि बनकर बस मोबाइल खरीदना चाहती हैं बब‍िता, वजह सुनकर दंग हुए अमिताभ

करोड़पत‍ि बनकर बस मोबाइल खरीदना चाहती हैं बब‍िता, वजह सुनकर दंग हुए अमिताभ
  • 1/7
टीवी की दुन‍िया के पॉपुलर क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति को दूसरा करोड़पति मिल गया है. 1 करोड़ जीतने वालीं दूसरी कंटेस्टेंट महाराष्ट्र के अमरावती के एक सरकारी स्कूल में मिड डे मील बनाने का काम करती हैं, इनका नाम है बबि‍ता तडे.
बबि‍ता तडे से पहले बिहार की सनोज राज ने 1 करोड़ की राशि जीती थी.
करोड़पत‍ि बनकर बस मोबाइल खरीदना चाहती हैं बब‍िता, वजह सुनकर दंग हुए अमिताभ
  • 2/7
केबीसी की दूसरी करोड़पति बबि‍ता तडे सरकारी स्कूल में कुक हैं और रोजाना 450 स्कूल के बच्चों के लिए खिचड़ी बनाती हैं. वह सिर्फ 1,500 रुपये महीना कमाती हैं. उनका कहना है कि वह अपने काम से बेहद खुश हैं. बच्चे उन्हें प्यार से काकू बुलाते हैं, जिसका मतलब होता है आंटी.
करोड़पत‍ि बनकर बस मोबाइल खरीदना चाहती हैं बब‍िता, वजह सुनकर दंग हुए अमिताभ
  • 3/7
शो के दौरान अमिताभ बच्चन से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा, "कोई काम छोटा या बड़ा नहीं होता. इसके साथ शो में जब अमि‍ताभ बच्चन ने पूछा कि पैसे जीतने के बाद क्या करना चाहती हैं.तो उनका सीधा सा जवाब था. अमिताभ कहते हैं, लोग यहां आकर अपने लिए नया घर खरीदना चाहते हैं या अपने पुराने पैसे चुकाना चाहते हैं, लेकिन आप सिर्फ मोबाइल फोन खरीदना चाहती हैं.

बब‍िता कहती हैं कि मुझे एक मोबाइल लेना है. मेरे पास नहीं है. अब तक दूसरों के मोबाइल से बातचीत करती हूं. उन्होंने बताया कि उनके घर पर सिर्फ एक ही मोबाइल है और इस मोबाइल को पूरा परिवार इस्तेमाल करता है.
Advertisement
करोड़पत‍ि बनकर बस मोबाइल खरीदना चाहती हैं बब‍िता, वजह सुनकर दंग हुए अमिताभ
  • 4/7
बबि‍ता की इस बात को सुनकर अमिताभ बच्चन पहले तो मुस्कुराते हैं फिर उनकी ये ख्वाहिश पूरी करते हुए मोबाइल गिफ्ट में देते हैं.

बब‍िता ने शो मेंअमिताभ बच्चन को बताया कि उन्हें बच्चों के लिए खिचड़ी बनाना बहुत अच्छा लगता है. बच्चे उन्हें प्यार से काकू यानी आंटी बुलाते हैं. इसके बाद बिग बी उन्हें मजाक में काकू बुलाते हैं.
करोड़पत‍ि बनकर बस मोबाइल खरीदना चाहती हैं बब‍िता, वजह सुनकर दंग हुए अमिताभ
  • 5/7
बबि‍ता तडे के लिए अमिताभ बच्चन ने मोबाइल पाना बेहद भावुक पल हो जाता है. सोनी टीवी के इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को शेयर किया गया है.
करोड़पत‍ि बनकर बस मोबाइल खरीदना चाहती हैं बब‍िता, वजह सुनकर दंग हुए अमिताभ
  • 6/7
शो का प्रोमो में बबि‍ता तड़े शो में एक करोड़ जीतने के बाद 7 करोड़ के लिए अगला सवाल पूछा खेलने जा रही हैं. देखना होगा कि वो ये सवाल जीत पाती हैं या नहीं. इससे पहले भी सनोज राज ने केबीसी में 1 करोड़ जीते थे और 7 करोड़ के सवाल पर क्विट कर दिया था.
करोड़पत‍ि बनकर बस मोबाइल खरीदना चाहती हैं बब‍िता, वजह सुनकर दंग हुए अमिताभ
  • 7/7
PHOTOS: इंस्टाग्राम
Advertisement
Advertisement