इन दिनों अमिताभ बच्चन का शो कौन बनेगा करोड़पति सुर्खियों में छाया हुआ है. शुक्रवार के स्पेशल एपिसोड के दौरान एक दिलचस्प वाकया हुआ. शो में भारतीय महिला क्रिकेट टीम आई हुई थी. टीम की कप्तान मिताली राज 6 बाकी खिलाड़ियों के साथ सामाजिक मदद के लिए शो का हिस्सा बनीं. बल्लेबाज स्मृति मंधाना से बिग बी ने पूछा कि उनका पसंदीदा गाना कौन सा है. जिसपर स्मृति ने कहा उन्हें 'चन्ना मेरेया' गीत बहुत पसंद है.
स्मृति ने कहा, वह हर वक्त 'चन्ना मेरेया' गीत गुनगुनाती रहती हैं. खासतौर पर ड्रेसिंग रूम में और बल्लेबाजी के लिए जाने के पहले वह यह गीत जरूर सुनती हैं. बस फिर क्या था, बिग बी इस शानदार बल्लेबाज की फरमाइश पूरे किए बिना रह नहीं सके. अमिताभ ने केबीसी के स्टूडियो से ही सिंगर अरिजीत सिंह को फोन कर गाना सुनाने की फरमाइश कर दी.
बिग बी की इस फरमाइश को भला कौन पूरी ना करे. अरिजीत सिंह तो बिग बी के फोन करने भर से ही उत्साहित हो गए. अरिजीत सिंह ने फोन पर ही स्मृति के लिए 'चन्ना मेरेया' गीत गुनगुनाया.
अरिजीत सिंह से अपना फेवरेट गाना सुनने के बाद तो स्मृति की खुशी का ठिकाना नहीं था. स्मृति के लिए यह पल कभी ना भूलने वाला था. इस दौरान वह भावुक भी हो गई थीं.
सातों क्रिकेट खिलाड़ियों ने गेम खेलकर छह लाख 40 हजार रुपए जीते. इनाम की राशि हैदराबाद की सामाजिक संस्था 'प्रयास' को दी जाएगी.